---- विज्ञापन ----
News24
Bafadaar Video: कुत्ते को सबसे ज्यादा बफादार जानवर माना जाता है। आमतौर पर इसलिए भी लोग कुत्ते को पालना पसंद करते हैं ताकि उनके घर की सुरक्षा हो सके। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोगों को अपने कुत्ते से इतना लगाव हो जाता है कि वो घर का सदस्य बन जाता है। चलिए हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखलाते हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगा। अक्सर, आपसे सुना होगा कि कोई मां अपने बच्चे को छोड़ कर चली जाती है तो कोई और ही उसे पालता है। ऐसा आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा होगा, लेकिन आप वायरल होने वाले इस वीडियो में देखेंगे कि एक जानवर दूसरे जानवर के बच्चों को पाल रहा है। जी हां, एक लेब्राडोर कुत्ता बाघिन के बच्चों को पाल रहा है।
यह चीन का मामला है। बाघिन अपने तीन शावकों को छोड़कर चली गई, जिसके बाद एक लैब्राडोर कुत्ते द्वारा देखभाल की जा रही है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे तीन बाघ शावक चीन में अपने बाड़े के पास कुत्ते के आसपास खेलते हैं, जिन्हें उनकी मां ने अज्ञात कारणों से छोड़ दिया था। बताया गया है कि टाइगर मॉम ने जन्म के तुरंत बाद उन्हें फीडिंग कराने से मना कर दिया था।
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक लेब्राडोर डॉग बैठा हुआ है और उसके आस-पास बाघिन के बच्चे घूम रहे हैं। तीनों बच्चे इधर-उधर उछल-कूद कर रहे हैं। जानवरों को अपने बच्चों को छोड़ना कुछ अनसुना नहीं है। जानवर आमतौर पर दो या दो से अधिक शिशुओं को जन्म देते हैं और अधिक बच्चों की देखभाल नहीं कर पाने की वजह से जानवर अपने बच्चों को बचपन में छोड़ देते हैं। बता दें कि ये वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। जहां पर इसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। Twitter पर ही इसे काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.