---- विज्ञापन ----
News24
Sadhguru Save Soil Campaign: ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक सद्गुरू पिछले 21 मार्च 2022 को दिल्ली के ईशा योग केन्द्र से अकेले मोटरसाइकिल पर विश्व के 27 देशों की यात्रा पर निकलें हुऐ है। इन देशों की 100 दिनों की यात्रा के दौरान सद्गुरू 30,000 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। अपने भ्रमण के दौरान वे विश्व के नेताओं से मिलकर मिट्टी बचाओ आंदोलन में भागीदारी का अनुरोध भी कर रहे हैं।
सद्गुरू के इस अभियान का आधा हिस्सा यानी 50 दिन पूरा हो चुका है। पिछले 50 दिनों में सदगुरु ने यूरोप का अधिकांश हिस्से, मध्य एशिया के कुछ हिस्सों के साथ-साथ मध्य पूर्व के हिस्से में मिट्टी को बचाने की सख्त आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया है।
मिट्टी को बचाने की जरूरत पर ध्यान दिलाने के लिए उन्होंने पिछले 50 दिनों में अधिकांश यूरोप, मध्य एशिया के कुछ हिस्सों के साथ-साथ मध्य पूर्व के भी कुछ हिस्सों की यात्रा की है। 52 फीसदी खेती योग्य भूमि पहले ही खराब हो चुकी है, ऐसे में दुनिया में मिट्टी के संकट पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
अपने इस मिशन के दौरान शद्गुरू लोगों में मृदा संरक्षण की सख्त आवश्यकता पर जागरूकता फैला रहे हैं। इस उद्देश्य के प्रति अपनी अथक प्रतिबद्धता में, सदगुरु बर्फ, रेतीले तूफान, बारिश और शून्य से नीचे के तापमान सहित अत्यंत जोखिम भरी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं।
यात्रा के दौरान वो प्रत्येक देश में राजनेताओं, मृदा विशेषज्ञों, नागरिकों, मीडिया कर्मियों और प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें मृदा संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.