---- विज्ञापन ----
News24
इन दिनों पाकिस्तान में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई इलाकों में तो पारा 50 डिग्री के पार हो गया है। जिसके चलते वहां के एक जंगल में आग लग गई है जिसका नाम एबटाबाद है। इसी बीच पाकिस्तानी टिकटॉकर हुमैरा असगर ने ऐसा काम किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हे बहुत कुछ सुनने को मिल रहा है। बता दें, हुमैरा असगर ने एक 15 सेकंड की टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए जंगल में आग लगा दी है।
दरअसल, टिक-टॉक स्टार हुमैरा असगर ने जलते जंगलों के बीच एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने सिल्वर बॉल गाउन ड्रेस पहना हुआ था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'जहां भी मैं जाती हूं, वहां आग लग जाती है।' इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर ही आग लगाने का आरोप लगा दिया। बाद में हुमैरा के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि आग उन्होंने नहीं लगाई है और वीडियो बनाने में कुछ गलत नहीं था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख हुमैरा ने ये वीडियो अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया।
और पढ़िए - Optical Illusion: तस्वीर में छिपे भालू को खोजना नहीं है आसान, 90% लोगों की आंखों ने खाया धोखा
वायरल होने के बाद ट्विटर पर @PakistanNature अकाउंट द्वारा पाकिस्तानी सरकार से ऐसे टिकटोकर्स को दंडित करने की अपील की है। उनका कहना है कि यह पोस्ट पर्यावरणीय मुद्दे की उपेक्षा है। 'पाकिस्तान के इस टिकटॉकर ने 15 सेकेंड के वीडियो के लिए जंगल में आग लगा दी है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों को दंडित किया जाए और टिकटॉकर को दंडित किया जाए।'
वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को पागलपन भरा करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो जो मैसेज दे रहा है वो बहुत ही खतरनाक है। वहीं, एक अन्य यूजर ने हुमैरा की हरकतों को बेवकूफी का नाम दे दिया है। बता दें, हुमैरा असगर का वीडियो वायरल होने से कुछ दिन पहले, उत्तर-पश्चिमी शहर एबटाबाद में एक व्यक्ति को जानबूझकर जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.