---- विज्ञापन ----
News24
Car Video: आजकल हर इंसान लग्जरी लाइफ जीने की हसरत रखता है। वो अपने लिए महंगी कारें खरीदना चाहता है मगर जब जिम्मेदारियां बढ़ती हैं तो ये हसरतें ख्वाब बनकर ही रह जाती हैं। मगर वियतनाम के कुछ युवाओं ने अपने ख्वाब को सच कर दिखाया। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोगों ने एक ऐसी कार बनाई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। जिन चीजों से कार बनाई गई है वो देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि इन चीजों का इस्तेमाल करके भी एक शानदार कार बनाई जा सकती है। तीनों युवकों की क्रिएटिविटी देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
वायरल वीडियो में तीन लोगों ने मिट्टी, प्लास्टिक और टीन का इस्तेमाल कर एक ऐसी कार बनाई है। ट्विटर यूजर @_figensezgin ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि वियतनाम के कुछ युवकों ने काफी कोशिश के बाद अपनी खुद की बुगाटी कार बना ली है वो भी मिट्टी से। वीडियो में दिखाया गया है कि युवकों ने कैसे कार को बनाने में मिट्टी का इस्तेमाल किया है। युवकों ने कार बनाकर अपनी क्रिएटिविटी का एक अनोखा नमूना पेश किया है।
मिट्टी से बना ली कार
उन्होंने सबसे पहले कार का फ्रेम पाइप से बनाया और उसके ऊपर पन्नी चढ़ा दी। उसके बाद उन्होंने पास के तालाब से गिली मिट्टी को लिया और उसे प्रोसेस करने के बाद फ्रेम पर मिट्टी लगाकर कार का डिजाइन तैयार किया। मिट्टी के सूखने पर उन्होंने उसमें डिजाइन उकेरी और फिर बाद में प्लास्टर ऑफ पेरिस के जरिए एक मोल्ड यानी कि ढांचा बना लिया। उस ढांचे पर फाइबरग्लास की परत चढ़ाई गई जिसको उन्होंने खूबूसूरत ढंग से पॉलिश किया। इस बीच उन्होंने गाड़ी का इंजन और अन्य चीजों को फिट किया और उसे टेस्ट ड्राइव पर ले गए।
43 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है- करोड़ों रुपये की #Bugatti खरीदने की क्या ज़रुरत है, जब आपमें अरबों की क्रियेटिविटी और स्किल्स हों। वीडियो को अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और लोग जमकर वीडियो पर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "अद्भुत कलाकारी"।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.