---- विज्ञापन ----
News24
जंगल में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता है। अक्सर यहां शिकार और शिकारियों के बीच जिंदगी और मौत का खेल चलता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जा रहा है क्योंकि इस वीडियो में शिकार और शिकारी एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं और ना ही कोई एक दूसरे पर हमला कर रहा है।
वायरल हो रही इस वीडियो में दो कमजोर और एक ताकतवर जानवर बड़ी शांति और सदभाव के साथ एक ही तालाब से एक साथ पानी पीते नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि उन दोनों हिरणों को तेंदुए से किसी भी तरह का कोई खतरा या डर है। यही वजह है कि वीडियो को ऐसा कैप्शन दिया गया जिसमें बताया गया कि जंगली जानवर खेल के लिए शिकार नहीं करते। यानि शिकार उनकी आवश्यकता है। उनका जीवन और भूख शिकार पर ही निर्भर है। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि शिकारी जानवर हर वक्त बाकी जानवरों की चारफाड़ ही करते हैं। अगर उनकी भूख मिटी हुई है तो किसी जानवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते।
वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण बिना डर के तेंदुए के साथ पानी पी रहे हैं। इस दौरान न तो शिकारी जानवर लालच में दिख रहा है और न ही शिकार डर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही IFS अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, ‘Wild animals never kill for sport’।इसका मतलब यह हुआ कि जंगली जानवर खेल के लिए शिकार नहीं करते।
वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने इस पर कई तरीके की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने कहा कि लेपर्ड सांभर हिरण का शिकार करता ही नहीं है क्योंकि वो कद-काठी में लेपर्ड के लिए भारी पड़ जाता है इसलिए उसके शिकार की कोशिश नहीं कि। वहीं एक यूजर ने वीडियो के जंगल बुक फिल्म के ‘संधि काल’ वाले सीन से जोड़ दिया जहां सभी जानकर शांति से एक साथ रहते थे।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.