---- विज्ञापन ----
News24
जब लड़की की शादी होती है तो समाज के लोग उससे यह उम्मीद रखते हैं कि उसकी नजरें झुकी हुई रहें। वह शर्माते और सिर पर पल्लू रखे हुए धीरे-धीरे चले। जब हम दुल्हन (Indian Bride) शब्द सुनते हैं तो लाल लहंगा (Designer lehenga), भारी गहने और चूड़ा पहनी हुई शर्माती लड़की की कल्पना करते हैं। लाल रंग को सुहाग की निशानी माना जाता है और सालों से पारंपरिक दुल्हन की यही पहचान रही है।
सोशल मीडिया पर अक्सर शादी व दूल्हा-दुल्हन की वीडियो वायरल (Marriage viral Video) होती रहती है। नए जमाने की शादियों में अब ये ट्रेंड बन चुका है कि दुल्हन की एंट्री गाने के साथ होती है। पहले शादी के मंच पर लजाई सी दिखने वाली दुल्हन, अब डांस करते हुए वेडिंग वेन्यू पर एंट्री लेती है।
और पढ़िए - Viral Video: शादी में गर्मी से परेशान मेहमानों के पास पहुंचा थ्रेशर, चलाई ऐसी हवा जो उड़ने लगे कपड़े
हम यहां एक ऐसी ही दुल्हन का जिक्र करने जा रहे हैं जो अपनी शादी में लाल जोड़े और चूड़े में कुछ इस तरह नाची की दूल्हे के भी होश उड़ गए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं देव डी की पारो की. देव डी देवदास और पारो की प्रेम कहानी को आधुनिक तौर में पिरोया गया था। फिल्म फरवरी 2009 में रिलीज हुई थी जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था। फिल्म में अभय देओल, माही गिल और कल्कि केकलैं थे। फिल्म को खूब पसंद किया गया और यह आधुनिका अंदाज फैन्स के दिलों में छा गया। लेकिन फिल्म का 'इमोशनल अत्याचार' सॉन्ग खूब वायरल हुआ। गाना थोड़ा शादी की थीम से अलग है, तौबा तेरा तौबा तेरा प्यार, तेरा इमोशनल अत्याचार।
लेकिन दुल्हन का मूड डांस का हो ही गया तो फिर कोई रोक नहीं सकता। देव डी के इस गाने में दुल्हन बनी दिखाई दीं माही गिल। जिन्होंने खूब ठुमके लगाए। यह गाना खूब सुना गया, और माही गिल का दुल्हन अंदाज में डांस इतना पॉपुलर हुआ कि आज तक कई दुल्हनों को उनके अंदाज में शादियों में डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस तरह वह ट्रेंड सेटर बन गईं।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.