जयपुर: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जब भी जयपुर आते हैं तो अपने रील मदर और प्रदेश की पूर्व वन मंत्री बीना काक से जरूर मुलाकात करते हैं। साथ ही वे उन बच्चों से मिलने से नहीं चूकते जो उनके इंतजार में हमेशा रहते हैं। ये बच्चे स्पेशल चाइल्ड्स हैं और बीना काक के एनजीओ उमंग के हैं।
इन बच्चों के बीच सलमान खुद बच्चे बन जाते हैं। बीना काक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें बॉलीवुड के दबंग बच्चों के साथ डांस और मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा भी ग्रीन साड़ी में दिख रही हैं। सलमान अपने दबंग गेटअप में हैं। वीडियो में फिल्म एक्टर और डायरेक्टर प्रभुदेवा भी नजर आ रहे हैं। सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- '' उमंग के बच्चों के साथ नृत्य। भगवान आपका भला करे और आप सभी को प्यार करे।''
गौरतलब है कि सलमान ने ये वीडियो वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे (world down syndrome day 2021) के मौके पर शेयर किया है। इसी वीडियो को बीना काम ने भी शेयर किया है।
जिप्सी में घूमते नजर आए सलमान:
हाल ही में सलमान को एक जिप्सी में बीना काम के साथ जंगल की सैर करते हुए देखा गया है। ये फोटो भी बीना काक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें सलमान के बॉडीगार्ड शेरा जीप चलाते हुए दिख रहे हैं। गौरतलब है कि बीना काक खुद वाइल्ड लाइफ लवर हैं। वो राजस्थान की वन एवं पर्यावरण मंत्री भी रह चुकी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.