---- विज्ञापन ----
News24
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में खास महत्व है। घर बनवाने से लेकर उसमें रखने वाली चीजों के पीछे वास्तु शास्त्र का अपना तर्क होता है। कई बार लोगों के जीवन में आई पेरशानी का हल घर में छोटे से बदलाव से ही हो जाता है। बिना जानकारी के हम कई बार ऐसी गलतियां करते हैं जिसका खामियाजा हमें लंबे समय तक भुगतना पड़ता है। बात समझ में नहीं आती और दूसरे उपायों में लगे रहते हैं।
ऐसा ही एक टिप्स है जो आपको आर्थिक हानियों से बचा सकता है। बस इतना करना होगा कि छत पर तुलसी का पौधा रखने से बचना होगा। इसके अलावा जूठे हाथ से या गंदे हाथ से तुलसी के पौधे को छूना भी वर्जित माना गया है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो तुलसी का पौधा सुखी जीवन और कल्याण का द्योतक माना गया है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी देखें तो तुलसी का पौधा अनेक रोगों को दूर करता है। घर में सुख और समृद्धि लाता है। आइए जानें तुलसी के पौधे से जुड़े वास्तु के कुछ उपाय...
- यदि तुलसी के पौधे को छत पर रख रहे हैं तो ऐसा न करें, धन का हानि होगी।
- घर से काम पर निकलते समय दही में तुलसी का पत्ता डालकर खाने से तमाम रोग दूर होते हैं और पॉजिटिव ऊर्जा का अहसास होता है।
- जिस घर में हर रोज तुलसी के पौधे की पूजा होती है वहां सदस्यों के बीच आपसी मन-मुटाव नहीं रहते हैं। यदि रहते भी हैं तो वे दूर हो जाते हैं।
- तुलसी का पौधा यदि रसोई घर के पास हो तो परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ता है।
- तुलसी का पत्ता तोड़ने से पहले पौधे को हिलाया जाता है।
- तुलसी के पौधे को सूखने न दें क्योंकि ये अशुभ का द्योतक है।
- रविवार और मंगलवार को तुलसी के पत्ते न तोड़ें।
- सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, एकादशी, संक्रांति, द्वादशी और शाम के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
- बिना नहाए तुलसी के पत्तों को तोड़ने की मनाही है।
- घर के आंगन में यदि तुलसी का पौधा है तो वो हमेशा सौभाग्य में वृद्धि करता है।
- तुलसी का पौधा घर में होने से परिवार के सदस्यों की स्मरण शक्ति बढ़ती है।
- सायं काल में तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाने से सुख और समृद्धि आती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.