---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: विंटर सीजन में आपके बाल फ्रिजी हो जोते हैं जिसके कारण आपके बाल और भी ज्यादा ड्राय और डल दिखने लगते हैं। इसलिए सर्दियों में आपको अपने बालों की केयर करना ओर भी जरूरी हो जाता है। क्या आपको पता है कि आपके वालों को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने में हेयर बटर बेहतरीन होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको बालों में हेयर बटर के इस्तेमाल करने के तरीके बताने जा रहे हैं। हेयर बटर मक्खन और तेल की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है इसके उपयोग से आपके बाल हाइड्रेट रहते हैं। इससे आपको शायनी और सोफ्ट हेयर पाने में मदद मिलती है। इससे आपके बालों के डैमेज होने और झड़ने से बचाव मिलता है, तो चलिए जानते हैं हेयर बटर इस्तेमाल करने के तरीके-
शैम्पू से पहले लगाएं
बालों को कोमल बनाने के लिए आप हेयर बटर को बतौर प्री शैम्पू मास्क अपने बालों में लगा सकते हैं। यह आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायता करता है। इसके साथ ही ये आपके बालों को चमकदार बनाता है। इस मास्क को आप अपने बालों की स्कैल्प में लगाएं। हेयर बटर की सहायता से आप अपनी स्कैल्प और बालों को पूरी तरह से हेयर बटर लगाकर कवर करें। फिर आप करीब एक घंटे तक इसको लगा रहने दें। इसके बाद आप बालों को माइल्ड शैम्पू धोकर साफ कर लें।
कंडीशनर से पहले इस्तेमाल करें
अगर आप हेयर बटर से बालों की प्री कंडीशनिंग करते हैं तो इससे आपके रूखे और डैमेज बालों को नमी प्रदान होती है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने बालों को गीला करके हल्के हाथों से तौलिए से सुखाएं। फिर जब आपके हेयर हल्के गीले रह जाएं तो आप इनमें हेयर बटर लगाएं। इसके बाद आप हल्के हाथों से बालों की अच्छे से मसाज करें ताकि बाल नमी को सोख लें। हेयर बटर को आप बालों की लेंथ पर अच्छे से लगाकर 20 से 30 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद आप बालों को शैम्पू से धो लें।
लीव इन कंडीशनर की तरह अप्लाई करें
अगर आप चाहें तो हेयर बटर को लीव इन कंडीशनर की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके बालों में नमी बनी रहती है और ड्रायनेस की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके लिए आप बालों को धोने के बाद थोड़ा सा हेयर बटर बालों की लेंथ पर लगाएं। आप इसको बालों की टिप से लेकर मिड लेंथ तक लगा सकते हैं।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.