---- विज्ञापन ----
News24
आज के समय में हर कोई फैशन के पीछे भागता है। जिसके लिए वो ब्रांडेड चीजे इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं। कभी-कभी ब्रांडेड रहने वाली कोई चीज देखने में काफी मामूली होती है, लेकिन उनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि वो जानकर आपके होश उड़ जाते हैं। बता दें ऐसा ही कुछ इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो लोगों का होश उड़ा दे रहा है।
इस वक्त इंटरनेट पर लग्ज़री फैशन ब्रांड बैलेंसियागा के जूतों का नया कलेक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। ये जूते देखकर आप भी कनफ्यूज हो जाएंगे कि इन्हें कबाड़ से उठाया गया है या फिर गलती से ऑनलाइन पोस्ट हो गया है! आपको बता दें, Balenciaga के इस नए कलेक्शन का नाम ‘Paris Sneaker’ रखा गया है। ये स्पैनिश फैशन ब्रांड अपने ओवर द टॉप कलेक्शंस के लिए हमेशा ही चर्चा में रहता है। कभी स्वेटर तो कभी बेल्ट के नाम पर बैलेंसियागा ने अजीबोगरीब चीजें पेश करके सुर्खियां हासिल की हैं। इस बार इसका जो कलेक्शन चर्चा में है, वो बैलेंसियागा के जूते हैं, जो दिखने में जूते कम और कचरा ज्यादा लग रहा है।
बता दें, ये जूते कटे-फटे हैं, क्योंकि यह एक क्लासिक डिजाइन है जो मध्य-शताब्दी के एथलेटिस्ज्म जैसे दिखाई देते हैं। ये जूते काले, सफेद, और लाल रंग के हैं, जिसमें सफेद रबड़ लगे हुए हैं और पैर की अंगुलियों के हिस्से दिखाई देंगे। फटे हुए जूतों की कैनवास और रफ एज्ड के साथ फिनिशिंग की गई है, जो पुराने लुक को दिखलाता है। ये कलेक्शन लैश-अप स्टाइल में आता है, या तो हाई-टॉप या बैकलेस, और इसका मतलब जीवन भर के लिए पहने जाने वाले जूते।
बलेनशियागा (Balenciaga) की आधिकारिक साइट के मुताबिक, ये फटे जूते पूरी तरह से नष्ट किए गए कपास और रबर से बनाए गए हैं। यह जूते यूरोपीय बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है। वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका और मिडिल ईस्ट के दुकानों में 16 मई को और जापान में 23 मई को उपलब्ध होगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.