---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: स्टॉबेरी एक ऐसा फल है जोकि विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। बच्चे भी स्टॉबेरी और उससे बनी चीजों को खूब पसंद करते हैं। स्टॉबेरी को आमतौर पर लोग सलाद, शेक, स्मूदी या केक आदि के तौर पर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने स्टॉबेरी की मदद से ठंडी-ठंडी समर ड्रिंक बनाकर पी है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी मोजिटो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये टेस्टी ड्रिंक गर्मियों में आपको इंस्टेंट कूलिंग और एनर्जी प्रदान करती है। इसके साथ ही स्टॉबेरी की मदद से आपको वेट लॉस में आसानी होती है। इसको आप केवल 5 मिनट में बनाकर सेवन कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं स्ट्रॉबेरी मोजिटो बनाने की रेसिपी-
स्ट्रॉबेरी मोजिटो बनाने की सामग्री-
-सफेद चीनी (रिमिंग के लिए)
-नीबू 2 बड़े
-पुदीना पत्ते ½ गुच्छा
-स्ट्रॉबेरी 7
-सफेद चीनी 1 कप
-क्लब सोडा 2 कप
-बर्फ के टुकड़े 8 कप
स्ट्रॉबेरी मोजिटो बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक शैलो प्लेट में 1/4 से 1/2 इंच चीनी डाल दें।
इसके बाद आप एक नींबू को लेकर ग्लास के रिम पर लगा लें।
फिर आप प्लेट में मौजूद चीनी को भी ग्लास के रिम पर लगा लें।
इसके बाद आप एक्सट्रा चीनी को ग्लास से हटाकर साफ कर लें।
फिर आप नींबू के रस को ग्लास में निचोड़ लें।
इसके बाद आप इस ग्लास में पुदीना के पत्ते, स्ट्रॉबेरी और चीनी डाल दें।
फिर आप स्ट्रॉबेरी और पुदीने की पत्तियों को रस निकालने के लिए मडलर से क्रश कर लें।
इसके बाद आप इस ग्लास में क्लब सोडा डाल दें।
फिर आप इसमें आईस क्यू्ब डालें और मोजिटो ड्रिंक को ठंडा-ठंडा सर्व करें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.