'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म से बॉलीवुड में अपने पैर जमाने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बेहद ही कम समय में अपनी भारी भरकम फैन फॉलोइंग बना ली है। तारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिनों वे अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती दिखी हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। वे अपने बर्थडे मनाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव गई थीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड लुक की तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में तारा काफी ग्लैमयर्स अंदाज में दिख रही हैं। वे रेड कलर की बिकनी पहने समंदर किनारे पोज करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है फैंस तारा की तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तारा ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा 'बीच बर्थडे/ बेबी'
दूसरी तरह तारा के बॉयफ्रेंड आदर ने भी अपनी तस्वीर पोस्ट की है। आदर तस्वीर में शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। आदर ने तारा को बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने तारा के साथ कि एक पुरानी पिक्चर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद ही खास कैप्शन के साथ शेयर की थी।
आदर ने कैप्शन में लिखा '25 जन्मदिन मुबारक हो प्रिंसेस' वहीं जवाब में तारा ने एक प्यारा कमेंट किया उन्होंने लिखा कि दिल से शुक्रिया। आपके साथ जिंदगी बहुत खूबसूरत है।
बता दें कि आदर ने तारा के साथ अपना अपना रेलशनशिप इसी साल कंफर्म किया है। 5 अगस्त को आदर ने अपना बर्थडे मनाया रहा। तारा के बर्थडे विश के रिप्लाई में आदर नेउन्हें 'आई लव यू' बोला था। दोनों के रेलशनशिप को 1 साल से ज्यादा हो गया है। बच्चन परिवार में हुई पार्टी के दौरान भी दोनों दोनों के रेलशनशिप की बातें सामने आई थीं।