---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इस साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है। हिंदू पंचांग मुताबिक इसबार का सूर्य ग्रहण मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तीथि पर लग रहा है। सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा जो दोपहर शाम 3 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा। यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा लिहाजा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। यह एक उपछाया ग्रहण होगा।
सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण का आरंभ: सुबह 10.59 बजे से।
सूर्य ग्रहण समाप्त: दोपहर 03.07 मिनट पर।
हालांकि ज्योतिषविद्या की मानें तो सूर्यग्रहण को शुभ नहीं माना गया है। तो फिर आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिनके बारे में कहा जाता है कि ग्रहण जैसे अशुभकाल में भी ये चीजें पवित्र रहती हैं। कहने का मतलब है कि इनका प्रयोग सूर्यग्रहण के दौरान किया जा सकता है।
ग्रहण के दौरान किसी भी वस्तु को शुद्ध करने के लिए तुलसी के पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। मान्यता है कि ग्रहण के समय बना हुआ खाना दूषित हो जाता है, इसलिए भोजन में तुलसी की पत्ता रख दी जाती है। ग्रहण से पहले ही तुलसी का पत्ता खाने में रख देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी में पारा होता है। पारा के ऊपर किसी भी किरणों का कोई असर नहीं होता है।
आपको बता दें कि सूर्यग्रहण के समय निकलने वाली विकिरणों का सेहत पर अच्छा असर नहीं पड़ता है। पारे के गुण के कारण खाने में तुलसी का पत्ते रखने से दुष्प्रभाव निष्क्रिय हो जाता है। इसके अलावा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी दोषों का नाश करने वाली होती है और ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा भी निकलती है जिसे समाप्त करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा तुलसी का इस्तेमाल हर बीमारी में भी किया जाता है।
भारत में तुलसी का पौधा घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। लगभग हर दूसरे-तीसरे घर में तुलसी का पौधा देखने को मिलता है। खासकर हिंदू संस्कृति को मानने वाले परिवारों में तो तुलसी के पौधे का खास महत्व होता है। हिंदू संस्कृति में यह पौधा पूज्यनीय होता है औ यही कारण है कि हर घर में इसकी पूजा भी होती है, लेकिन पौराणिक महत्व के साथ ही इसका औषधीय महत्व भी होता है। क्या आपको पता है तुलसी पौधे की पत्तियों के सेवन से तमाम तरह के फायदें मिलते है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.