सौरभ कुमार, पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मां की श्राद्धकर्म में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की। कानून मंत्री और बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का 25 दिसंबर को निधन हो गया था, वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं।
गुरुवार को उनका श्राद्धकर्म संपन्न हुआ। इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि पूजनीया माताजी श्रद्धामना बिमला प्रसाद जी का श्राद्धकर्म सम्पन्न हुआ। अब उनका स्नेहाशीष ही मेरा संबल और प्रेरणा है।
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की मां को गुजरे दस दिन हो गए। आज उनका दशकर्म सम्पन्न हुआ। उनकी स्मृतियों को विनम्र प्रणाम।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद के श्राद्ध कर्म में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागु चौहान समेत कई बड़े नेता पहुंचे। इससे पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं ने रविशंकर प्रसाद के आवास पर जाकर केंद्रीय मंत्री की मां को श्रद्धांजलि दी। मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा और शाहनवाज हुसैन इनमें शामिल थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ यहां जदयू के नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी पहुंचे थे।
इसके साथ ही दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेताओं से लेकर बिहार के नेताओं का तांता लगा रहा।
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी सहित कई नेताओं ने रविशंकर प्रसाद के आवास पर पहुंच कर उनकी मां विमला प्रसाद को श्रद्धांजलि दी।
बिमला प्रसाद ने पटना के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी, उन्हें बीते दो महीने से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मां के निधन की जानकारी रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करके दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'माता जी ने बिहार के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन में भी भाग लिया था। पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला था।
उन्होंने लिखा था, 'माता जी पवित्र विचारों और दृढ़ विश्वास की धनी थीं और उन्होंने पार्टी के प्रारम्भिक दिनों से ही संगठन के लिए योगदान दिया। माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.