---- विज्ञापन ----
News24
इंटरनेट पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता है। जिसे पढ़कर या देखकर लोगों का दिन बन जाता है। वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर दे रही है। बता दें, बच्चों का एक पत्र टि्वटर पर वायरल हो रहा है। यह मजेदार पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा लिखा गया है। आवेदन में स्कूल के लड़कों ने लड़कियों की हरकत से परेशान होकर प्रिंसिपल को आवेदन लिखा है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजब-गजब नाम से चिढ़ाती हैं।
वायरल होने वाले इस लेटर में देख सकते है कि प्रिसिंपल को लिखे लेटर के विषय में छात्रों ने लिखा, 'कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु'। इसके बाद छात्रों ने डिटेल में लिखा, 'महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं।
उन्होंने आगे लिखा है कि रमेश को डामर कहती हैं और दिनेश से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो कहती हैं। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं, गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं। ओम फोम धर्राटे काट रही है।' इस आवेदन में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं। जिनमें जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी है। यह लेटर अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लेटर की तस्वीर को पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.