---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: विद्या यानी बुद्धि और ज्ञान वाणी की देवी सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की खास पूजा अर्चना की जाती है। इस साल सरस्वती पूजा 5 फरवरी दिन शनिवार को है। हिन्दू कैलेण्डर के मुताबिक हर माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को माता सरस्वती की खास पूजा की जाती है।
सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त (Saraswati Puja Shubh Muhurat)
वसंत पंचमी 5 फरवरी 2022 को मां सरस्वती की पूजा के लिए 5 घंटे 28 मिनट का शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन सुबह 07 बजकर 19 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक मां सरस्वती की पूजा करना शुभ रहेगा।
पंचमी तिथि आरंभ- 05 फरवरी प्रात:काल 03:47 बजे से
पंचमी तिथि समाप्त- 06 फरवरी प्रात:काल 03:46 बजे
पूजा का शुभ मुहूर्त- 05 फरवरी प्रात:काल 07:19 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा।
बसंत पंचमी के दिन ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा (Saraswati Puja Vidhi)
- इस दिन श्रद्धालू खासकर विद्यार्थी सुबह स्नान के बाद श्वेत अथवा पीत वस्त्र धारण करें।
- मां सरस्वती को पीले रंग का फूल अर्पण करें।
- मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पीला मिष्ठान चढ़ाएं।
- सरस्वती स्त्रोत का पाठ करने से व्यक्ति को अद्भूत परिणाम प्राप्त होते हैं।
- आरती और वंदना करके मां सरस्वती से विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद लें।
- धन की देवी मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु, वाद्य यंत्र और किताबें रखकर उन्हें भी धूप-दीप दिखा कर विधि विधान से पूजा करनी चाहिए।
मां सरस्वती पूजा मंत्र
- या कुंदेंदुतुषारहारधवला, या शुभ्रवस्त्रावृता। या वीणा वर दण्डमण्डित करा, या श्वेत पद्मासना। या ब्रहमाऽच्युत शंकर: प्रभृतिर्भि: देवै: सदा वन्दिता। सा मां पातु सरस्वती भगवती, नि:शेषजाड्यापहा।। इसके बाद 'ओम् ऐं सरस्वत्यै नम:' का जाप करें।
- 'ओम् ऐं सरस्वत्यै नम:' लघु मंत्र का नियमित रूप से प्रतिदिन ध्यान और जाप करने से विद्या, बुद्धि और विवेक बढ़ता है।
ब्रह्माजी के मुख से ऐसे प्रकट हुई थीं मां सरस्वती
मान्यता के मुताबिक मां सरस्वती माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं। इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। पुराणों के मुताबिक एकबार ब्रह्माजी भ्रमण पर निकले थे, तब सारा ब्रह्मांड मूक नजर आ रहा था, चारों ओर अजबी सी खामोशी नजर आ रही थी, इसको देखकर ब्रह्माजी को सृष्टि की रचना में कुछ कमी सी महसूस हुई। तब ब्रह्माजी के मुख से वीणा बजाती हुई मां सरस्वती प्रकट हुईं और संसार में ध्वनि और संगीत की लय गुंजने लगी।
और पढ़िए - आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.