रमन झा, नई दिल्ली: बिहार के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार शाम को निधन हो गया। 74 साल के रामविलास पासवान पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आज उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा। जहां कल उनका अंतिम संस्कार होगा। केंद्रीय मंत्री पासवान के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम पार्टियों के छोटे से लेकर बड़े नेता श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामविलास पासवान के आवास 12 जनपथ पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने उनके परिवार को विपत्ति की घड़ी में धैर्य बनाए रखने को कहा और ढाढस भी बंधाया। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर परिवार के लोगों को सांत्वना देने आगे बढ़े तो चिराग पासवान ने पहले से उनके सामने हाथ जोड़े खड़े थे, लेकिन अगले ही पल चिराग रोने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग को सांत्वना दी और चिराग की पीठ पर तब तक हाथ सहलाते रहे जब तक चिराग ने खुद को कंट्रोल नहीं कर लिया।
चिराग को सांत्वना देने के बाद पीएम ने दिंवगत नेता की पत्नी को भी ढाढस बंधाया। पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने पासवान की पत्नी से काफी देर बाद की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कल ट्वीट कर कहा था, 'दुख को जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। देश में ऐसी खाली जगह बनी है जो शायद कभी भी न भर पाए। राम विलास पासवान का निधन मेरे लिए निजी क्षति है। मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और एक ऐसे शख्स को खो दिया जो हर गरीब से गरीब व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन की तरफ बढ़ाने के लिए बेहद जुनूनी थे।'
राम विलास पासवान के पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरी कैबिनेट की तरफ से मौजूद रहेंगे। राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर के साथ वायुसेना विशेष विमान से उनके परिवार के सदस्यों के साथ रविशंकर प्रसाद भी दोपहर 2 बजे पटना जाएंगे। जहां कल सुबह 10 गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।
आपको बता दें कि कुछ दिनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होने हैं और उसके ठीक पहले इस दिग्गज नेता का निधन हो गया है। LJP बिहार में NDA से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान की सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी और दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उनके दिल का ऑपरेशन 3 अक्टूबर को देर रात किया गया था। वह 24 अगस्त के बाद से ही लगातार परेशानी में थे और पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.