---- विज्ञापन ----
News24
नॉर्वे के स्टार फुटबॉल अर्लिंग हालैंड (Erling Haaland) जर्मन फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड (Borussia Dortmund) के लिए खेलते हैं। अर्लिंग हालैंड का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है। 21 साल के हालैंड की गिनती इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर में होती है। उनपर कई टीमों की नजरें थीं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा- मैं अपनी पांच गर्लफ्रेंड के साथ सोता हूं। बिस्तर में होता हूं और उनके साथ अच्छा लगता है। मैं उन्हें हर रोज देखता हूं। वे मेरी गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि उन्होंने फिर साफ किया कि उनकी ये 5 गर्लफ्रेंड वो 5 फुटबॉल हैं, जिनसे उन्होंने अपने करियर की पहली 5 हैट्रिक लगाई थी।
फुटबॉल के मैदान पर दनादन गोल दागने वाले अर्लिंग हॉलैंड ने अपने इस बयान से सभी को चौंका दिया था। अर्लिंग हालैंड ने कहा था, 'मैं अपनी 5 हैट्रिक के गेंदों के साथ सोता हूं। मैं बिस्तर पर लेटा हूं और मुझे उनके साथ अच्छा लगता है। मैं उन्हें रोज देखता हूं। वे मेरी गर्लफ्रेंड हैं।' हालैंड के जन्म इंग्लैंड के लीड्स में ही हुआ था। उनके पिता अल्फी हालैंड लीड्स यूनाइटेड के लिए खेला करते थे। 2004 में 3 साल की उम्र में हालैंड अपने देश नॉर्वे वापस लौट गए। हालैंड को फुटबॉल का गोल मशीन कहा जाता है। उन्होंने अभी तक क्लब के लिए 199 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 154 गोल हैं। नार्वे के लिए 17 मैच में वे 15 गोल कर चुके हैं।
दुनिया के सबसे बड़े क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियंस लीग में हाॅलैंड ने 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 गोल किए हैं। सबसे कम मैच में 20 गोल करने का रिकॉर्ड भी हाॅलैंड के नाम ही दर्ज है। सिटी को अभी भी पहली चैंपियंस लीग ट्रॉफी का इंतजार है। इसी वजह से उसने हालैंड के लिए 488 करोड़ रुपये का डील किया है।
अर्लिंग हॉलैंड यूरोपियन फुटबॉल में अपनी गोल स्कोरिंग एबिलिटी के लिए खासे प्रसिद्ध हैं। उन्होंने जर्मनी में खेली जाने वाली बुंडेसलीगा में बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए 66 मुकाबलों में 61 गोल दागे हैं। डॉर्टमुंड के बाद उनका नया ठिकाना इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी हो सकता है।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.