---- विज्ञापन ----
News24
Viral Post: सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसकी अस्लियत या तो कोई बिना जाने आगे बढ़ जाएंगे या फिर घंटों मेहनत करनी पड़ेगी। एक युवा लड़की कंक्रीट में फंसी हुई दिखाई दे रही है और बस इतना ही है, अब आपको उसका बाकी शरीर ढूंढने में पसीने निकल जाएंगे।
हैरान करने वाली तस्वीर लगभग एक महीने पहले रेडिट पर सामने आई थी, लेकिन ट्विटर पर इसकी अब दोबारा धूम मची हुई है क्योंकि उपयोगकर्ता वास्तव में पता नहीं कर पा रहे कि आखिर बाकी लड़की कहां है?
तस्वीर को लड़की की मां ने क्लिक किया और रेडिट पर पोस्ट किया। कैप्शन में कहा, 'मेरी बाकी बेटी कहां है?! ओह, मैं देख पा रही हूं, क्या तुम?
इस ऑप्टिकल ने सोशल मीडिया पर लोगों को अपना सिर खुजलने पर मजबूर कर दिया। फोटो को पहली बार देखने पर, लड़की को ऐसा लगता है जैसे उसे फुटपाथ में दफन कर दिया गया हो, सिर्फ उसका धड़ और हाथ बाहर रह गया हो।
क्या आपने इसका पता लगा लिया?
लड़की को दफनाया नहीं गया है। ऐसा लगता है जैसे उसके बाकी शरीर को ईंट की दीवार से फुटपाथ के साथ जोड़ दिया गया हो।
इंटरनेट पर लोगों को इसका पता लगाने में मुश्किल हो रही है।
बता दें कि लड़की एक समान दिखने वाली कोबब्लस्टोन दीवार के बगल में एक कोबब्लस्टोन पथ में खड़ी है। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'उसकी कोहनी [पर है] एक दीवार जो उसी (ईश) रंग की है, जिस फुटपाथ पर वह खड़ी है।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.