---- विज्ञापन ----
News24
सोशल मीडिया पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। ऑप्टिकल इल्यूजन यानी कि आंखों का धोखा। दरअसल, सोशल मीडिया पर आपको इस तरह की तमाम रील्स या तस्वीरें मिल जाएंगी, जो आपको अपना सिर खुजलाने के लिए मजबूर कर देंगी। लेकिन इन इल्यूजन्स को सॉल्व करना भी एक अलग तरह का मजा है।
आज हम आपके लिए जो तस्वीर लेकर आए हैं उसमें कई याक दिख रहे होंगे, लेकिन उन्हीं के बीच एक भालू भी छुपकर खड़ा है मगर उसे ढूंढना की हिम्मत कोई नहीं दिखा पा रहा है। लाख कोशिश करने वाले लोग भी इस तस्वीर को सोल्व नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि ये ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीर काफी टफ है।
आप तस्वीर को एक बार फिर से देखिए। चारों ओर याक नजर आ रहे होंगे, जो घास चर रहे हैं। अब तस्वीर के बाईं तरफ नजर घुमाइए और पूरी तरह से एकाग्र हो जाइए। आपको निचले तरफ एक भालू दिख जाएगा जो कुछ याकों की आड़ में छुपा हुआ है। क्यों मिल गया न छुपा हुआ भालू। दरअसल, भालू और सारे याक का कलर एक जैसा होने के कारण उसे ढूंढने में सबको मुश्किलें आ रही हैं।
अगर आपने 30 सेकेंड में इस तस्वीर से छुपे हुए भालू को बिना किसी मदद के खोज लिया तो निश्चित तौर पर आपकी नजर और दिमाग दोनों तेज हैं। चलिए, अगली बार हम फिर हाजिर होंगे एक नए ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.