नई दिल्ली: आज हम आपको मूलांक 9 वालों के बारे में खास जानकारी देंगे। किसी भी महीने की 9, 19 या 27 तारीख को जन्मे पुरुष और स्त्री मूलांक 9 के माने जाते हैं। इनका स्वामी ग्रह मंगल होता है। तो चलिए अभिरथ सिंह (Numerologist) से इनके नेचर, करियर, हेल्थ और फ्यूचर के बारे में जानते हैं।
स्वभाव और पर्सनैलिटी –
मूलांक 9 वालों के चेहरे पर लालिमा रहती है, मज़बूत शरीर और तीखी आंखें होती हैं। मंगल ग्रह के प्रभाव की वजह से ये लोग जोशीले, फुर्तीले, गुस्सैल और इमोशनल होते हैं। इनकी भारी आवाज़ और दूर की नज़र होती है। मंगल ग्रह के प्रभाव की वजह से ऐसे लोग धैर्यवान, अनुशासित, स्पष्टवादी, साहसी और बहादुर होते हैं। ये लोग मज़बूत इच्छाशक्ति वाले होते हैं और हमेशा आज़ादी के साथ काम करना पसंद करते हैं।
करियर–
मूलांक 9 वाले साइंस और रिसर्च में रुचि रखते हैं। हालांकि इनको बहुत कठिन परिस्थियों में एजुकेशन प्राप्त होती है। कभी-कभी इनको पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। मूलांक 9 वालों के करियर की बात करें तो ऐसे लोग किसी भी हालात को अच्छे से निपटते हैं। इनके अंदर सिद्धांत और साहस बहुत होता है जिस वजह से ऐसे लोग डिफेंस के फील्ड में बहुत अच्छा काम करते हैं। साथ ही फायर बिग्रेड, एयरफोर्स, डॉक्टर, सर्जन, राजनीति, इंजीनियर, थिएटर में भी ये लोग दौलत और शोहरत कमाते हैं। इनको यात्रा करना और अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिलना-झुलना बहुत पसंद होता है। इनका जीवन संघर्षों से भरा होता है। तनाव और गुस्से को कंट्रोल करने के बाद ही इनको अपने करियर में बड़ी सफलता मिलती है।
सेहत और रिश्ते –
मूलांक 9 वालों की सेहत की बात करें तो ज्यादा जल्दबाज़ी के चक्कर में ऐसे लोगों को चोट बहुत लगती है। साथ ही सिर दर्द, तेज बुखार, रक्त विकार, नेत्र रोग, त्वचा रोग, आग से जलना जैसी तमाम शारीरिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती है। बात रिश्तों की करें तो मूलांक 9 वाले अपने भाई-बंधुओं को बहुत फायदा पहुंचाते हैं। इनके प्रेम संबंध हमेशा टूटते और जुड़ते रहते हैं।
आपकी कमियां –
मूलांक 9 वालों को चापलूसी बहुत पसंद आती है जिस वजह से लोग इनका गलत फायदा उठाते हैं। जल्दबाज़ी की वजह से इनके घर में चोरी और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ज्यादा तनाव और गुस्से की वजह से इनके काम बिगड़ जाते हैं। टोकने और विरोध करने पर आग-बबूला हो जाते हैं जो इनकी खराब सेहत का कारण भी बनता है। बोली में हमेशा आदेश का भाव होता है जिससे लोग इनको गलत समझते हैं।
सफलता के सूत्र / टिप्स –
मूलांक 9 वालों को मंगल ग्रह के बुरे प्रभावों से बचने के लिए लाल या गुलाबी रंग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। इनके लिए शुभ दिन हैं - सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार। शुभ तारीखें हैं- 1,19, 9, 18 और 25. मंगल ग्रह को मज़बूत करने के लिए हमेशा हनुमान जी की उपासना करें। गुस्से और झगड़ों से दूर रहें। जानवरों को खाना खिलाएं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.