नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज 24 मंथन 2021 के तहत बेबाक बात रखी। सीएम योगी ने कहा, 2022 में बीजेपी यूपी में डंके की चोट पर चुनाव जीतेगी। योगी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह का मार्गदर्शन और सानिध्य प्राप्त हो रहा है। 2017 के विधानसभा, 2019 के लोकसभा और दो उपचुनावों ने साबित किया है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। योगी ने कहा, यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए बीजेपी दोबारा आएगी।
ओवैसी के सवाल पर योगी ने कहा, लोकतंत्र के तहत ओवैसी और उनकी पार्टी को पूरा अधिकार है कि वह यूपी में आकर चुनाव लड़ें, इससे किसी को क्या परेशानी हो सकती है। योगी ने कहा, हमारी कोई न ए टीम है और ना ही बी टीम, हमारी विचारधारा अलग है।
मायावती और बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर योगी ने कहा, हर दल को अपनी बात कहने का अधिकार है। बीजेपी जिस रूप में है और जिन सहयोगियों के साथ है यूपी में भी, यही दल आगे भी चलेंगे। मुझे नहीं लगता कि आगे भी कोई ऐसी संभावना बनने वाली है। सपा के साथ नुकसान होने पर वह आगे क्या फैसला ले सकती हैं, इस पर कोई सुझाव नहीं दिया जा सकता।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.