Navratri 2020: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई। 17 अक्टूबर से शुरू हुई नवरात्रि 25 अक्टूबर को खत्म होगी। नवरात्र के दौरान भक्त कड़े नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं। कई लोग फलाहार उपवास रखते हैं तो कुछ निर्जला व्रत भी रखते हैं।
इस साल नवरात्रि पर कुछ ऐसे शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जो आपकी जिंदगी को संवार सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग पावन नवरात्रि में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसका उन्हें पूरे जीवन भी पछताना पड़ता है। ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में न्यूज 24 आपको बताने जा रहा है, जिससे आप अपने जीवन को संवार कर जिंदगी भर सुख स्मृद्धि पा सकते हैं।
भूल से भी न करे ये गलतियां
- नवरात्रि का व्रत रखने वालों को न ही बाल कटवाने चाहिए और न ही शेविंग करवानी चाहिए।
- हालांकि इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है।
- यदि अपने घर में कलश की स्थापना करते हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इस समय घर को खाली छोड़कर कहीं भी न जाएं।
- नवरात्रि में नॉन वेज, प्याज, लहसुन आदि का प्रयोग भूलकर भी ना करें।
- नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और काम, क्रोध जैसी क्रियाओं से भी बचना चाहिए।
- इन नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।
- नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
- व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
- व्रत रखने वाले खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.