Natasha Noel Yoga Trainer Video: नताशा नोएल की योग को लेकर उनकी दीवानगी की वजह से आज हजारों लोग मोटिवेट हो रहे हैं। दरअसल दूसरे योग करने वाले आम, फेमस या ट्रेनर्स से जो बात उन्हें इतर बनाती है, वो है उनका पब्लिक प्लेसेस पर बिना किसी शर्म के योग करना। मुंबई की रहने वाली 26 साल की नताशा नोएल अजीबोगरीब योगा के लिए जानी जाती हैं। कभी वे न्यूड योगा करती हैं तो कभी बिकनी में। उनकी तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी।
योग पर नताशा का अभ्यास इस कदर है कि वो जहां से मन करे अपने शरीर मोड़ लेती है। नताशा नोएल की एक और खास बात है कि वे बेहद कम जगह में भी योगा कर सकती हैं। वह चाहे खिड़की की बेहद तंग जगह हो या ड्राइंग रूम का सोफा हो। उनकी दीवानगी कुछ इस तरह है कि या रेलवे ट्रैक, सड़क, ट्रेन, पहाड़, लोकल ट्रेन या मेट्रो के सफर जैसे पब्लिक प्लेसेस पर भी वे योगा कर लेती हैं।
जहां भी मन करता है वे शुरू हो जाती हैं। वे बेहद तंग जगह में ऐसे हैरतअंगेज योगा पोज करती हैं, जो आम लोगों के बस की बात नहीं। उनके द्वारा की गई कुछ हैरतअंगेज योगा पोज की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं
नताशा का इंस्टाग्राम अकाउंट योगा के अलग अलग पोज और वीडियोस से भरा हुआ है। वो खुद योग की दीवानी हैं और योग के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं। योगासन करने में असमर्थ लोगों को वह टिप्स भी देती हैं।
नताशा ने बहुत कम समय में ही अपना नाम कमाया है और वह अपने को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। वह खुद तो पॉजटिव रहती हैं साथ में दूसरों को भी यही सलाह देती हैं।
नताशा एक डांसर और सर्टिफाइड योगा ट्रेनर हैं। वे मुंबई में ही रहती हैं। उन्होंने सोफिया कॉलेज से पढ़ाई की है। अपनी टोंड बॉडी की वजह से वे इस तरह के योग पोज कर लेती हैं।
नताशा ने चंद महीनों में ऐसे-ऐसे योगा पोज सीखें, जिसे करना बड़े-बड़ों के लिए आसान नहीं होता। नताशा के मुताबिक, "जब उनका मन करता है वे योगा कर लेती हैं। वह चाहे हवाई जहाज का सफर हो या किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में खरीददारी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.