---- विज्ञापन ----
News24
Photo: Google
न्यूज 24 ब्यूरो/वरुण सिन्हा, नई दिल्ली (30 मई): नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए देवभूमि थे। पहले केदरनाथ में शांति साधना की, फिर बद्रीनाथ पहुंचे कर पूजा-अर्चना की। बद्रीनाथ में पुरोहितों ने पीएम मोदी का स्वागत किया था। इन पुरोहितों में एक पुरोहित मोदी का कुलपुरोहित था, जो पिछले 60 साल से पीएम मोदी के परिवार की तीर्थ यात्रा का लेखाजोखा रखता है। इसी पुरोहित के रजिस्टर से पता चला कि पीएम नरेंद्र मोदी का बद्रीनाथ से 60 साल पुराना कनेक्शन है।
हज़ार पन्नों के इस रजिस्टर में दर्ज है हज़ारों लोगों के परिवारों की कुंडली और इन्ही परिवार में एक परिवार है नरेंद्र दामोदर दास मोदी का परिवार। केदारनाथ की गुफा में शांति साधना करने के बाद पीएम मोदी जब बद्रीनाथ दर्शन के लिए पहुंचे तो तीर्थ पुरुहितों ने पीएम का स्वागत किया। यहीं पर खुलासा हुआ की बद्रीनाथ से पीएम मोदी और उनके परिवार का बेहद पुराना रिश्ता है। पीएम के इस दौरे पर खुलासा हुआ कि उनके परिवार के पुरोहित भी बद्रीनाथ में मौजूद हैं, जो 60 साल से पीएम मोदी के परिवार का रिकॉर्ड रखते हैं। कब-कब पीएम मोदी का परिवार बद्रीनाथ आया, परिवार का कौन-कौन सदस्य किस-किस साल यहां पहुंचा उसका पूरा बही खाता मौजूद है।
अपने परिवार का बहीखाता देखने के बाद पीएम मोदी ने कुलपुरोहित को एक सलाह दी। पीएम ने कहा कि इसे डिजिटल किया जाए ताकि सदियों से लोगों का रिकॉर्ड और सुरक्षित रहे, क्योंकि रजिस्टर के पन्ने गुज़रते वक्त के साथ खराब हो रहे हैं। पुरोहित ने पीएम की सलाह को ध्यान से सुना और कहा कि कोशिश होगी, अगली बार जब आप आएं तो ये डिजिटल हो जाए। पीएम मोदी की कहत्वकांक्षी योजनाओं में एक डिजिटल इंडिया भी शामिल है, जिसपर वो ज़ोर दे रहे हैं। बद्रीनाथ में दर्जनों तीर्थ पुरोहित हैं, जो यहां आने वाले भक्तों का रिकॉर्ड रखते हैं। इन पुरोहितों में सुनील पालीवाल हैं जो पीएम मोदी के परिवार का रिकॉर्ड रखते हैं।
आपको बता दें कि मंदिरों में पुजारी, पुरोहित और पांडा होते हैं, जिनके पास लोगों की यात्रा का रिकॉर्ड होता है। इन्हें कुलपुरोहित भी कहा जाता है। हर पुरोहित के ज़िम्मे अलग-अलग ज़िले और इलाके होते हैं यानि एक परिवार का रिकॉर्ड एक ही पुरोहित रखेगा। इसीलिए जब रजिस्टर पलटा जाता है तो उसके पूरे खानदान की यात्रा की कुंडली निकल आती है। बद्रीनाथ में पुरोहित सुनील पालीवाल पीएम मोदी के परिवार का रिकॉर्ड रखते हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 1999 में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तरप्रदेश के प्रभारी होने के नाते बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना की थी। मंदिर परिसर में जब आने वाले श्रद्धालुओं के बहीखाते को लेकर बद्रीनाथ के पंडा ब्राह्मण ने पीएम मोदी से उनके पिता का नाम पूछा तो उन्होंने दिलचस्प तरीके से इस सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘भारत माता है मेरी मां और हिमालय पिता’ तब पीएम मोदी ने बद्रीनाथ में यज्ञ और हवन भी करवाया था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.