Oreo Coconut Milkshake Recipe: नारियल दूध और ओरियो की मदद से बनाएं टेस्ट से भरपूर ओरियो कोकोनट मिल्कशेक, जानें इजी रेसिपी
Summer Drink: आज हम आपके लिए ओरियो कोकोनट मिल्कशेक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस स्वादिष्ट और मजेदार शेक का स्वाद यकीनन हर किसी के टस्ट बड को दोगुना कर देगा।

नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में कुछ ठंडा-ठंडा खाने को मिल जाए तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। गर्मियों में अपने शरीर को ताजगी और ठंडक से भरपूर बनाए रखने के लिए लोग आमतौर पर जूस, शेक, शिकंजी या ठंडी-ठंडी आइस्क्रीम का सेवन करना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ओरियो कोकोनट मिल्कशेक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। कोकोनट एक बहुत ही पौष्टिक सुपरफूड है जोकि मैग्निशियम, कैलशियम, विटामिन सी, पोटेशियम, फॉस्फोरस और सोडियम जैसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। वहीं ओरियो बिस्केट का स्वाद भी बच्चों से लेकर बड़ों को खूब पसंद आता है। इसलिए इस स्वादिष्ट और मजेदार शेक का स्वाद यकीनन हर किसी के टस्ट बड को दोगुना कर देगा। इसको बनाने भी महज 5 मिनट में बनाकर पी सकते हैं, तो चलिए जानते हैं ओरियो कोकोनट मिल्कशेक बनाने की रेसिपी-
ओरियो कोकोनट मिल्कशेक बनाने की सामग्री-
-ओरियो बिस्कुट 7
-कोकोनट शुगर 1/2 टेबल स्पून
-चॉकलेट पाउडर 1/2 टेबल स्पून
-नारियल का दूध 1 1/2 कप
-चॉकलेट चिप्स आवश्यकता अनुसार
-वनीला आइसक्रीम 2 बड़े चम्मच
-बर्फ के टुकड़े 8-9
ओरियो कोकोनट मिल्कशेक बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्सर जार में ओरियो बिस्कुट डालें।
इसके साथ ही आप इसमें कोकोनट शुगर, चॉकलेट पाउडर और कोकोनट मिल्क डाल दें।
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर स्मूद मिक्चर तैयार कर लें।
इसके बाद आप इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े और वनीला आइसक्रीम डाल दें।
फिर आप इसको एक बार और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
इसके बाद आप इस तैयार मिल्कशेक को एक सर्विंग गिलास में डालें।
अब आपकी टेस्टी और चिल्ड ओरियो कोकोनट मिल्कशेक बनकर तैयार हो चुका है।
फिर आप इसको चॉकलेट पाउडर, चॉकलेट चिप्स और वनीला आइसक्रीम से गार्निश करके सर्व करें।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें