Sandwich Cake Recipe: बच्चों के लिए केवल कुछ ही मिनटों में बनाएं लजीज सैंडविच केक, नोट करें इंस्टेंट रेसिपी
Sweet Dish: आज हम आपके लिए सैंडविच केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और डिलीशियस लगता है। इसको आप केवल 20-25 मिनट तक बनाकर तैयार कर सकते हैं।

नई दिल्ली: केक एक ऐसा डेजर्ट है जिसको बच्चों हों या बड़े सब खाने के दीवाने रहते हैं। ऐसे में अगर आपका केक खाने का मन कर रहा है, तो आज हम आपके लिए सैंडविच केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और डिलीशियस लगता है। इसको आप केवल 20-25 मिनट तक बनाकर तैयार कर सकते हैं। अगर आपके बच्चे केक खाने की जिद कर रहे हैं तो इस केक को देखकर बच्चे बहुत खुश हो जाएंगे, तो चलिए जानते हैं सैंडविच केक बनाने की रेसिपी-
सैंडविच केक बनाने की सामग्री-
-4 ब्रेड
-1 कप व्हीप्ड क्रीम
-1 चम्मच कीवी कटा हुआ
-2 चम्मच चॉकलेट पेस्ट
-1 चम्मच ड्राई फ्रूट्स
सैंडविच केक बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रेड को लेकर उसके किनारों को हटा दें।
फिर आप इनको अपनी पसंद के हिसाब से हटा दें।
इसके बाद आप हर ब्रेड में चॉकलेट का पेस्ट डालें और अच्छे से लगा लें।
फिर आप एक बाउल में क्रीम डालें और अच्छे से फेंट लें।
इसके बाद आप एक ब्रेड के ऊपर एक ब्रेड को रखें।
फिर आप इनके ऊपर क्रीम की एक परत बनाते चलें।
इसके बाद आप केक के ऊपर चॉकलेट पेस्ट और क्रीम डालें।
फिर आप इसको अच्छे से केक के आकार में बना लें।
अब आपका सैंडविच केक बनकर तैयार हो चुका है।
फिर आप इसको ड्राई फ्रूट्स या सौंफ से गार्निश करके सर्व करें।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें