---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: जल्द ही वेलेंटाइन डे आने ही वाला है इस दिन को कपल्स एक दूसरे के साथ बहुत ही रोमांटिक तरीके से मानते हैं और एक दूसरे को तरह-तरह के गिफ्ट और सप्राइज देते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर एक पिज्जा लवर है तो आप उनके लिए बाहर से पिज्जा ऑर्डर करने की बजाय घर पर बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ब्रेड पिज्जा बनाने की एक आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं। यह एक शॉर्टकट स्टाइल पिज्जा है जिसको आप आसानी से कम समय में बना सकते हैं। इसके साथ ही इसका स्वाद आपके पार्टनर को यकीनन खूब पसंद आएगा, तो चलिए जानते हैं ब्रेड पिज्जा बनाने की रेसिपी-
और पढ़िए – Weight Loss Drink: बढ़ते वजन को कंट्रोल करेगा सेब और ओट्स का हेल्दी शेक, पूरे दिन रहेंगे एनर्जेटिक
ब्रेड पिज्जा बनाने की सामग्री-
-4 स्लाइस व्हाइट ब्रेड
-100 ग्राम मोजैला चीज़
-1 प्याज (बारीक कटा)
-1 शिमला मिर्च (बारीक कटा)
-1 टमाटर (बारीक कटा)
-25 ग्राम जॉलपेनो
-1/2 टीस्पून चिली फ्लेक्स
-1/2 टीस्पून मिक्स्ड हर्ब्स
-1/2 टीस्पून ऑरिगेनो
-1 चम्मच शेजवान चटनी
-2 चम्मच टमेटो केचअप
-स्वादानुसार नमक
ब्रेड पिज्जा बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप ओवन को करीब 15-20 मिनट पहले 180 डिग्री पर प्रीहीट करें।
फिर आप एक बाउल लेकर उसमें टमाटर, जालपेनो, प्याज और शिमला मिर्च को डालकर मिला लें।
इसके बाद आप इसमें चिली फ्लैक्स, मिक्स्ड हर्ब्स, ऑरिगेनो और नमक डालें और अच्छे से मिला दें।
फिर आप पिज्जा की चटनी बनाने के लिए एक बाउल में टमेटो केचअप, शेजवान चटनी और चिली फ्लैक्स को डालकर फैला दें।
इसके बाद आप ब्रेड का एक लेकर उसके एक साइड पर सॉस को फैलाएं।
फिर उसके ऊपर से वेजिटेबल्स वाला मिश्रण फैला दें।
इसके बाद आप इसके ऊपर चीज़ को कद्दूकस करके अच्छे से फैलाएं।
फिर आप ब्रेड स्लाइस को बेकिंग ट्रे में डालें और ओवन में रखें।
इसके बाद आप इसको करीब 15 मिनट पकाकर ओवन से बाहर निकाल लें।
अब आपका ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार हो चुका है।
फिर आप इसके ऊपर थोड़ा सा ऑरिगेनो डालकर गरमा-गरम सर्व करें।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.