(अभिरथ सिंह- Astro/ Numerologist) : व्यक्ति के ग्रह अगर अनुकूल होंगे और ग्रहों में कोई ग्रह, चाल, दोष, दशा नहीं होगी तो जीवन में खुशियां के रंग भर जाएंगे। लेकिन वही ग्रहों की कमजोर प्रतिकूल स्थिति हो या फिर ग्रहों में दोष हो तो आपके ज़िन्दगी में परेशानी खड़ी हो जाती है।
जीवन में खुशियों की उपहार तभी मिलती है, जब जन्म कुंडली के ग्रह अनुकूल और सकारात्मक होते हैं। अगर जन्म कुंडली में मौजूद ग्रहों की दशा और दिशा अच्छी हो तो भाग्य भी हमारा साथ देता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर 101 साल बाद अद्भुत संयोग बना रहा है। शिव और शक्ति के महामिलन की रात्रि कहलाती है महाशिवरात्रि। इसी के साथ अगर कोई परेशानी है, दोष है उससे कैसे निजात पा सकते है साथ ही कैसे भाग्योदय हो सकता? जानते हैं मूलांक के जरिये -
Shivratri 2021:फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि, 11 मार्च, गुरुवार
Maha Shivratri 2021 हर वर्ष के फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन शिव भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं। इस दिन शिवजी के साथ-साथ देवी पार्वती जी की भी पूजा की जाती है।
इस दिन शिवजी की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।
Number 1(sun) -
शिवरात्रि के दिन रात को सूर्य को स्ट्रांग करने के लिए जल में गुड़ मिलाकर अभिषेक करें और गुड़हल के फूल चढ़ाएं और यह ग्रहों का राजा और व्यक्ति की आत्मा है.
- सूर्य की कमजोरी से अपयश , ह्रदय रोग,और हड्डियों की समस्या होती है.
- मंत्र होगा - "ॐ आदित्याय नमः". जाप करें 108 time
शिवलिंग के सामने बैठकर जप करें आपका सूर्य अच्छा हो जाएगा या नहीं आपका नंबर 1 बालों के लिए अच्छा रहेगा
Number 2- (moon)
यह ग्रहों की रानी है.
चंद्रमा मतलब शिव चंद्रमा की ताकत शिव के अंदर होती है पंचamrita से शिव का अभिषेक करें और mantra-ॐ सोम सोमाय का मंत्र जाप 108 बार.शिवलिंग के सामने बैठकर जप करें
.चंद्रमा स्ट्रांग होगा मजबूत होगा आपकी मानसिक तनाव में अच्छा रहेगा
चन्द्रमा के कमजोर होने पर मानसिक रोग और अस्थमा की समस्या होती है.
Number 3 ( Jupiter)
भाग्य में वृद्धि के लिए, एजुकेशन की समस्या लिए, विवाह की समस्या लिए ,लिवर में प्रॉब्लम , मोटापा,अहंकार और पेट की समस्या है तो नंबर 3 को स्ट्रांग करने के लिए शिवरात्रि के दिन रात को पीले चंदन से अभिषेक करें
मंत्र - "ॐ बृं बृहस्पतये नमः"(108)
शिवलिंग के सामने बैठकर जप करें
Number 4( raahu) फाइनेंस की प्रॉब्लम ज्यादा hai गुस्सा करना अगर अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं तो नंबर 4 राहु समस्या Dee रहा है तो उसके लिए शिवरात्रि के दिन रात को हम सब पर भांग धतूरा जरुर चढ़ाएं जल से अभिषेक करें
Mantra- ॐ राम राहवे नमः (108)
शिवलिंग के सामने बैठकर जप करें
Number 5( mercury) नंबर 5 की लाइफ में अगर फाइनेंस की प्रॉब्लम है बिजनेस की प्रॉब्लम आ रही है बिजनेस चल नहीं पा रहा है बिजनेस में बार -बार रुकावट आ रही है बिजनेस में लॉस हो रहा है या कोई भी हम एजुकेशन लेने में हमें समस्या बुद्धि,कान-नाक-गला,त्वचा और वाणी की समस्या होती है
बुध को दुरुस्त करने के लिए प्रातःकाल बुध के मंत्र का जाप करें
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें तथा गुड़ के पानी से अभिषेक करें
- मंत्र होगा - "ॐ बुं बुधाय नमः"(108)
Number - 6 ( Vinus) number 6 (शुक्र )कमजोर हो तो पारिवारिक और किसी भी प्रकार का सुख नहीं मिलता, नंबर 6 अगर स्ट्रांग नहीं है तो आपकी मैरिज लाइफ का सुख आप नहीं ले पाएंगे, vinus की कमी से आपकी लाइफ में लग्जरी चीजों की कमी होगी
नंबर 6 की मजबूती के लिए हमें शिवरात्रि के दिन शिव के सामने बैठकर भगवान शिव को शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें
- मंत्र होगा - "ॐ शुं शुक्राय नमः"(108)
Number 7 (keetu) नंबर 7 की कमी से लोगों की लाइफ में बहुत ज्यादा स्ट्रगल , बहुत ज्यादा मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है तथा लाइफ में सक्सेस यानी सफलता बहुत मुश्किल से मिलती है
नंबर 7 को स्ट्रांग करने के लिए शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के सामने बैठकर mantra "ॐ कें केतवे नमः का जाप करना चाहिए तथा केसर के जल से जल अभिषेक करना चाहिए
Number 8 ( Saturn) नंबर 8 अगर आपकी लाइफ में अच्छे रिजल्ट नहीं दे रहा है तो आपको बार-बार आपकी health में सबसे ज्यादा समस्या होगी बार-बार diseases का आ जाना उनका ठीक ना होना फाइनेंस की प्रॉब्लम बिजनेस की प्रॉब्लम मानसिक तनाव यह सब नंबर 8 की वजह से होते हैं
नंबर 8 को स्ट्रांग करने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर हमें नीले फूल चढ़ाएं or केवड़े के जल से जल अभिषेक करें
मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नमः"
Number 9( mars) यह ग्रहों का सेनापति और व्यक्ति का साहस है.साहस धैर्य ,जोश ,अपनी लाइफ में लगातार फाइट करना उस में कमी आना..
- मंगल के कमजोर होने पर भय,संपत्ति,दुर्घटना ho सकती है.ब्लड रिलेटेड प्रॉब्लम प्रॉपर्टीज रिलेटेड प्रॉब्लम
कारावास और रिश्तों की समस्या मंगल से ही होती है
अगर नंबर 9 यह सब समस्या आपकी लाइफ में दे रहा है तो उसको स्ट्रांग करने के लिए शिवलिंग पर जल में शहद मिलाकर जल अभिषेक करें तथा लाल पुष्प चढ़ाएं और हनुमान चालीसा पढ़े शिवलिंग के सामने बैठकर
मंत्र होगा - "ॐ अं अंगारकाय नमः
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.