नई दिल्ली: पत्नी से मारपीट करने वाले मध्यप्रदेश के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया है। पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने तुरंत हरकत में आते हुए डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया। उनका लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, मामला राज्य महिला आयोग पहुंच गया है। अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी को नोटिस जारी करेंगे।
वहीं इस पूरे मामले डीजी पुरुषोत्तम शर्मा कहना है कि यह मेरी जिंदगी है और मामला पारिवारिक है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैं सबको जोड़कर चल रहा हूं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई पारिवारिक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी न समझे तो ये मेरा दुर्भाग्य है कि मेरे साथ वाले मेरी मदद करने के बजाय नीचा दिखा रहे हैं। मेरी पत्नी की किसी तरह की डिमांड नहीं है, अगर होती तो वो छोड़कर चली जातीं। उन्होंने एक बात बार-बार दोहराई कि जहां कोई बात न होते हुए वे खुद इस चीज को भुगत रहे हैं।
आपको बता दें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजी स्तर के एक अफसर की अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं, आसपास घर में काम करने वाले दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो उनके बेटे ने सूबे के गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव और दूसरे वरिष्ठ अफसरों को भेजा गया है। बेटे की तरफ से मांग की गई है कि पिता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जानकारी के मुताबिक, पत्नी ने अफसर को अपनी किसी महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शर्मा ने पत्नी को जमकर पीटा और धमकाया कि वो उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप न करे। ये पूरा वाक्या घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ गौतम शर्मा भी आईआरएस अधिकारी हैं। चर्चा है कि बेटे ने ही यह वीडियो जारी किया है। वहीं, पुलिस के बड़े अफसर का मामला होने की वजह से तमाम आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। हनीट्रैप मामले में जब पुरुषोत्तम शर्मा का नाम उछला था, तब उन्होंने कहा था कि मुझे बदनाम करने की साजिश है।
वहीं, स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये मेरा पारिवारिक मामला है। मैं इस संबंध से तंग आ चुका हूं। आगे की कार्रवाई के लिए मैं तैयार हूं। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। पत्नी के हाथ में कैंची थी। वायरल वीडियो में डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को धमका रहे हैं कि तुम लिखवाओ थाने में रिपोर्ट।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.