---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: हर कोई कोमल और गुलाबी लिप्स पाने की चाह रखता है। इसलिए इसको बरकरार रखने के लिए आप क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते जैसे- लिप बाम, लिप ग्लोस या लिप सीरम आदि। लेकिन ये सारे स्किन केयर प्रोटक्ट्स कई करह के हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं। जिनसे आपकी लिप्स और भी ज्यादा काले या खराब हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लिप्स टैनिंग रिमूवल मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस नेचुरल होममेड लिप मास्क की मदद से आपके होंठों का कालापन दूर होता है साथ ही इससे आपको कोमल और पिंक लिप्स पाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं लिप्स टैनिंग रिमूवल मास्क बनाने की विधि-
लिप्स टैनिंग रिमूवल मास्क बनाने की सामग्री-
-एलोवेरा जेल 1 छोटा चम्मच
-खस-खस के दाने 1 छोटा चम्मच
लिप्स टैनिंग रिमूवल मास्क बनाने की विधि-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल डालें।
इसके बाद आप इसमें खस-खस के दाने डालें।
फिर आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर मास्क तैयार कर लें।
इसके बाद आप इस मास्क को अपने पूरे होंठों पर अच्छी तरह से लगा लें।
फिर आप धीरे-धीरे और हल्के हाथों से 2 मिनट तक लिप्स स्क्रब करें।
इसके बाद आप अपने होंठों को साधारण पानी से पानी से धोकर साफ कर लें।
फिर आप अपने होंठों पर कोई अच्छी पैट्रोलियम जैली जरूर अप्लाई करें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस लिप मास्क को रोजाना रात को सोने से पहले जरूर इस्तेमाल करें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.