लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जब भी साथ आते हैं धमाल मचा देते हैं। यही वजह है कि भोजपुरी गाने आजकल सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। इनकी जोड़ी भोजपुरी जगत की बेस्ट जोड़ी में से एक है। फैंस को इनके फिल्म और गाने का रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार रहता है।
ऐसे में खेसारी और काजल राघवानी का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करता नजर आ रहा है। इस गाने का नाम ''पागल बनइबे का रे पतरकी'' है। इस गाने में काजल राघवानी का अंदाज दर्शकों को बहुत भाया था। ये गाना रिलीज़ होने के बाद सुपर डुपर हिट हुआ था। ये गाना फिल्म 'दबंग सरकार ' का है।
इस गाने को सोसाइल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने में काजल और खेसारी की चेम्सिट्री कमल की लग रही है, जो उनके फैंस को भी बहुत पसंद आया। इस गाने को अब तक 227 मिलियन व्यूज मूल चुके हैं। इस गाने को Zee Music Bhojpuri के ओफ़फिशिअल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.