---- विज्ञापन ----
News24
कोलकाता: आईपीएल 2022 के एलिमिनटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB Vs LSG) की भिड़त है। बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ। टॉस हारने के बाद बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली और कप्तान डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए। कोहली ने शुरुआत में हीं गेंदबाजों पर अटैक किया। कोहली ने एक ऐसा शॉट खेला कि स्टैंड्स में बैठे सौरव गांगुली-जय शाह भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए।
बेंगलुरु की पारी के दूसरे ओवर की पहले गेंद पर विराट कोहली ने अपना फेवरेट शॉट मारा। चमीरा की गेंद पर लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट खेला। गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री से पार चली गई। विराट के इस शॉट को देखकर सौरव गांगुली भी खुश नजर आए। टीवी स्क्रीन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का रिएक्शन भी दिखाया गया। दोनों विराट कोहली के इस शॉट पर ताली बजा रहे थे।
आईपीएल 2022 के पहले एलिमिनेटर में रजत पाटीदार ने शानदार शतक लगा दिया है। रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 51 गेंदो पर अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 54 गेंद में 112 रन बना दिए। वहीं, दिनेश कार्तिक के बल्ले से 23 गेंद में 37 रन निकले।
बारिश के बाद लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया। इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। कोहली के 25 रनों पर आउट होने के बाद मैक्सवेल भी जल्द चलते बने। रजत पाटीदार के शानदार नाबाद शतक की मदद से पूरे 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बोर्ड पर लगा दिए।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.