Interesting Facts: कोरोना काल ने आम आदमी की जिंदगी पर गहरा असर डाला है। इस महामारी के कारण कई लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं। साथ ही कई लोग आज अपनी जरूरतों के लिए भी सोचने को मजबूर है। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां जाने पर एक गरीब भारतीय भी अमीर हो जाता है।
शायद यही वजह है कि इस देश में सऊदी अरब से भी ज्यादा भारतीय काम की तलाश में पहुंचते हैं। इस देश की करेंसी पूरी दुनिया में सबसे मजबूत स्तर पर है।
कौन सा देश है
हम बात कर रहे हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर देश कुवैत (Kuwait) की। 29 सितंबर को कुवैत के अमीर की मौत के बाद अचानक ये देश चर्चा में आ गया। आज हम आपको कुवैत (Kuwait) के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। कई लोगों को इस देश से जुड़ी ये बातें पता भी नहीं होगी।
कुवैती दीनार की कीमत
सबसे अमीर देशों की लिस्ट में कुवैत (Kuwait) चौथे स्थान पर आता है। बात अगर अरब देशों की करें, तो अमीरी में ये देश क़तर के बाद दूसरे नंबर पर है। कुवैत (Kuwait) की करेंसी का नाम दीनार है। इसकी कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इस बात की जानकारी काफी कम लोगों को है।
Kuwait के 1 दीनार की कीमत भारत के लगभग 240 रूपये जितनी है। वहीं अगर इसकी तुलना डॉलर से करें तो एक डॉलर की कीमत भारतीय करेंसी के करीब 74 रूपये की होती है।
एक आम भारतीय से 10 गुना ज्यादा कमाता है कुवैती
कुवैत (Kuwait) में एक शख्स की इनकम एक भारतीय से 10 गुना ज्यादा होती है। यही वजह है कि पूरी दुनिया से हर साल कई लोग इस देश का रुख करते हैं। कुवैत का ज्यादातर पैसा तेल के उत्पादन से आता है। ये देश बाहर तेल का एक्सपोर्ट करता है। इससे उसकी अच्छी-खासी कमाई होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया का 10 फीसदी तेल अकेले कुवैत में ही पाया जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.