Keratin Shampoo DIY: बालों में महंगे केराटिन ट्रीटमेंट की बजाय, ट्राई करें केराटिन शैम्पू DIY
Hair Care Tips: आज हम आपके लिए केराटिन शैम्पू बनाने की आसान सी विधि लेकर आए हैं। एलोवेरा जेल आपके बालों की ड्राईनेस को कम करने में मदद करता है जिससे आपको सोफ्ट और सिल्की हेयर मिलते हैं।

नई दिल्ली: आज के समय की लाइस्टाइल, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपकी स्किन और बाल डैमेज होने की समस्या बहुत आम हो गई है। इसके साथ ही तेज धूप और गर्मी से आज के समय में बालों के समय से पहले ही सफेद होने की समस्या भी बढ़ती है। गर्मियों में पसीने की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं जिससे बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं। वैसे तो इस समस्या से बचने के लिए महिलाएं समय-समय पर कई तरह के हेयर स्पा, हेयर केराटिन आदि जैसे ट्रीटमेंट लेती रहती हैं। लेकिन ये काफी मंहगे होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए केराटिन शैम्पू बनाने की आसान सी विधि लेकर आए हैं। केरोटिन एक प्रकार का प्रोटीन है जोकि आपके बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है। इसके साथ ही इस शैंपू को एलोवेरा की मदद से बनाया जाता है जोकि कई एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा जेल आपके बालों की ड्राईनेस को कम करने में मदद करता है जिससे आपको सोफ्ट और सिल्की हेयर पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं केराटिन शैम्पू बनाने की विधि-
केराटिन शैम्पू बनाने की सामग्री-
-कैस्टिल साबुन ½ कप
-पानी ½ कप
-एलोवेरा ⅓ कप
-नारियल का दूध 1/4 कप
-बेबी शैम्पू 1/3 कप
-विटामिन- ई 1 चम्मच
केराटिन शैम्पू बनाने की विधि-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में नारियल के दूध को निकाल लें।
इसके बाद आप बाकी की सारी सामग्री को निकालकर अलग रख लें।
फिर आप एलोवेरा जेल को लेकर अच्छी तरह से पीस कर रख लें।
इसके बाद आप एक पंप बोतल लेकर उसमें सारी सामग्री डालकर मिलाएं।
फिर आप इसको रेगुलर शैम्पू के तौर पर उपयोग करें।
इसके बाद आप इसको लगाकर कुछ मिनट तक गीली स्कैल्प पर मालिश करें।
इसके बाद आप बालों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
फिर बालों में कोई अच्छा-सा कंडीशनर इस्तेमाल करें।