---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। देश के पहले बौने शख्स (लंबाई 3 फीट) गट्टीपल्ली शिवपाल को ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू हुआ है। इनकी उम्र 43 साल है। तमाम समस्याओं के बावजूद अपने निश्चय पर अटल रहने वाले शिवपाल की चर्चा देशभर में जोरों पर है।
शिवपाल तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के रहने वाले हैं। उनकी छोटी हाइट की वजह से न केवल लोग चिढ़ाते थे बल्कि उन्हें हर काम के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ता था। कार चालाने के उनके जुनून के बीच उनका कद आड़े नहीं आया। हालांकि लोगों ने जरूर उनपर तंज कसे पर वो हार नहीं माने। आखिरकार भारत सरकार ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया है। अब वे ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहते हैं जिसमें दिव्यांगों और छोटे कद के लोगों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.