---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: हर कोई लंबे, घने और सुंदर बालों की चाहत रखता है क्योंकि आपके बाल आपकी पर्सनेलिटी में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन आज के समय की भागदौड़ भरी लाइफ, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण का आपके बालों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ने लगा है। इससे आपको बालों से जुड़ी ढेरों समस्याएं जैसे- बाल झड़ना, डेंड्रफ या असमय सफेद बाल आदि से जूझना पड़ता है। इससे बचने के लिए लोग कई तरह के तेल या शैंपू आदि चीजे इस्तेमाल करते हैं जिसके मनचाहें रिजल्ट भी नहीं मिल पाते हैं और ये काफी महंगे भी होते हैं। साथ ही कई तरह के हार्मफुल केमिकलयुक्त भी होते हैं। इससे बचने के लिए आज हम आपके लिए नीम के पत्तों का हेयर ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस तेल की मदद से आपको ड्राय बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है जिससे आपको घने और लंबे बाल प्राप्त होते हैं, तो चलिए जानते हैं नीम के पत्तों का हेयर ऑयल बनाने की विधि-
नीम के पत्तों का हेयर ऑयल बनाने की सामग्री-
-गुड़हल के फूल 20
-नीम के पत्ते 30
-करी पत्ता 30
-प्याज 5 (छोटा)
-मेथी दाना 1 छोटा चम्मच
-एलोवेरा 1 पत्ता
-चमेली के फूल 15-20
-नारियल का तेल 1 लीटर
नीम के पत्तों का हेयर ऑयल बनाने की विधि-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले मेथी दाना को करीब आधे घंटे तक पानी में भिगोकर रख दें।
फिर आप ऐलोवेरा और प्याज को भी काटकर अलग रख दें।
इसके बाद आप मिक्सर जार में 20 गुड़हल के फूल, 30 नीम के पत्ते, 30 करी पत्ता और 15-20 चमेली के फूल को डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीस लें।
इसके बाद आप इस मिक्चर में नारियल का तेल डालें।
फिर आप इसको करीब 45 मिनट तक कम आंच पर हरा रंग होने तक पकाएं।
इसके बाद आप इसमें एक लीटर शुद्ध नारियल का तेल डालें और मिलाएं।
फिर आप इस तेल को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।
इसके बाद आप छलनी की मदद से इसको छानकर एक कांच की बोतल में भर लें।
फिर आप इसको अपने बालों की जड़ों और पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएं और हल्के हाथों की मसाज करें।
इसके बाद आप इसको करीब 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें।
फिर आप किसी माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.