नई दिल्ली: आज रंगों का त्योहार होली है। होली का त्योहार ज्योतिष की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। आप अपनी समस्या के अनुसार होली के दिन एक से अधिक उपाय (होली के टोटके) कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे साधारण उपाय बताए गए हैं जिन्हें यदि विधि-विधान पूर्वक किए जाएं तो आपका हर संकट दूर हो सकता है और मनवांछित फल मिल सकता है।
वैदिक विधि विधान के अनुसार होली में कुछ उपायों से आरोग्य सुख की प्राप्ति के साथ आर्थिक समस्याओं का भी निदान हो सकता है। ऐसा करने से बुरी शक्तियों, नजर दोष, टोने-टोटके से घर और घर में रहने वाले लोग सुरक्षित रहते हैं। यदि आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार है तो होली के दिन कुछ उपायों को करके आप इसे सही कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। यदि आपके घर में कोई व्यक्ति काफी दिनों से बीमार है और इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो होली के दिन इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ होली के कुछ टेटके (Holi Ke Totke) अपना सकते हैं।
इन महाउपायों से दूर हो जाते हैं बीमारी
- होली के दिन नींबू का टोटका करने से बीमार व्यक्ति ठीक हो सकता है। एक बड़े आकार का नींबू लेकर बीमार व्यक्ति के सिर के पास सात बार घुमाएं और फिर एक चाकू से मरीज के शरीर को सिर से पांव तक छूते हुए शरीर के बीचों बीच नींबू को दो टुकड़ों में काट दें। शाम के समय नींबू के इन टुकड़ों को घर की दो दिशाओं में फेंक दें। होली के दिन यह टोटका करके देखें, बीमार व्यक्ति को जरूर राहत मिलेगी।
- यदि आपके घर में कोई बच्चा या बीमार व्यक्ति ठीक होने के बाद भी बार बार दोबारा से बीमार पड़ जाता हो तो होली के दिन बिना कटे हुए पान, लाल गुलाब और बताशे लेकर रोगी के शरीर पर 31 बार घुमाएं और फिर सूर्योदय से पहले इसे किसी चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति की स्थिति में सुधार होता है।
- होलिका दहन के समय जो अंगार जलती है, उसमें पापड़ सेंककर खाएं। इससे शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।
- होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करें। इससे अक्षय पुण्य प्राप्त होता हैं।
- अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाए।
(न्यूज24 किसी भी टोने-टोटके या अंध विश्वास को प्रोत्साहित नहीं करता है। आपका मानना या न मानना आपकी श्रद्धा पर निर्भर करता है।)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.