नई दिल्ली: साल में एक बार आने वाला जोश, उत्साह, उमंगों और खुशियों का पर्व होली सबके लिए अहम होता है। पंचांग के अनुसार, होली फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है। जहां एक तरफ रंगोत्सव का ये त्योहार जितना रंगीन माना जाता है, उतना ही व्यक्ति की मनोकामना पूर्ति के लिए भी खास माना जाता है।
आपको बता दें होली की रात्रि को की गई उपासना विशेष फलदायी होती है। खासतौर पर अगर उन लोगों की बात करें, जो अपने सोये हुए भाग्य को जगाने के इच्छुक हैं तो होली के दिन आजमाएं ये अचूक उपाय।
सुख-शांति और आर्थिक स्थिति के लिए होली के उपाय
होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें और भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से बाधा निवारण होता है। होली वाले दिन आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन अवश्य कराएं।
होली पर व्यापार वृद्धि के लिए
व्यापार में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के खुले पैकेट में एक मोती, शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली में बांधकर तिज़ोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा।
होली पर दूर होंगी सभी बीमारियां
सबसे पहले अगर घर में कोई व्याक्ति लंबे समय से पीड़ित है तो एक पान का पत्ता, गुलाब का फूल और कुछ बताशे उसके शख्स के ऊपर से 31 बार घुमाकर किसी चौराहे में डाल दें। ऐसा करने से रोगी को बीमारी से राहत मिलेगी। होलिका की राख को अगर पुरुष तिलक लगाते हैं और महिलाएं गर्दन पर लगाती हैं तो सभी प्रकार के कष्टों से बचाव होता हैं।
सफलता के लिए विद्यार्थी अपनाएं होली पर ये उपाय
जीवन के सभी संकट को हरने के लिए होली की रात संकटमोचन पवन पुत्र हनुमान जी का पाठ अवश्य ही करें। विद्यार्थी अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए होली पर भगवान विष्णु की पूजा जरूर करें।
बुरी नजर लगने पर होली में करें ये उपाय
शाम के समय यह उपाय करें एक काला धागा लें, ध्यान रखें धागे की लंबाई जातक के सिर से लेकर पांव तक की हो। उसके बाद धागा व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं। और आखिर में इसे सरसों के तेल में डुबा कर जला दें।
इससे आपकी सारी अड़चनें दूर हो जाएंगी और आपके बिगड़े काम भी बन जायेंगे। हर रोज शाम के समय घर में हनुमान चालीसा का पाठ करें।
होली पर ख़राब समय से बचने के लिए करें उपाय
अगर बुरा समय चल रहा हो तो होली के दिन पेंडुलम वाली नई घड़ी पूर्वी या उत्तरी दीवार पर लगाएं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.