---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में तेज धूप के चलते आपको स्किन टैनिंग की समस्या होने लग जाती है। ऐसे में अगर आप स्किन की सही देखभाल न करें तो आपको डलनेस, मुंहासे और स्किन रैशेज की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए बेसन फेस स्क्रब बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं। बेसन एक अच्छा स्किन एक्सफोलिएटर का काम करता है। इस फेस स्क्रब की मदद से आपकी स्किन डीप क्लीनिंग होती है इससे आपकी त्वचा की डेड स्किन को हटाने मे मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे त्वचा मॉइश्चराइज होती है जिससे आपकी त्वचा की रंगत और चमक में सुधार आता है, तो चलिए जानते हैं बेसन फेस स्क्रब बनाने और लगाने की विधि-
बेसन फेस स्क्रब बनाने की सामग्री-
-बेसन 2 चम्मच
-ओट्स 1 चम्मच पिसा हुआ
-कॉर्न फ्लोर 2 चम्मच
-कच्चा दूध 1 चम्मच
बेसन फेस स्क्रब बनाने की विधि-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन और पिसा हुआ ओट्स 1 चम्मच डालें।
इसके बाद आप इसमें कॉर्न फ्लोर 2 चम्मच और कच्चा दूध 1 चम्मच डालें।
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी से मिलाकर पेस्ट बना लें।
इसके बाद आप इस पेस्ट से को अपने फेस पर लगाएं।
फिर आप इसको अपने हल्के हाथों से मसाज करते हुए स्क्रब करें।
इसके बाद आप सर्कुलर मोशन में लगभग 5 मिनट तक चेहरे को मसाज करें।
फिर आप इसको साधारण पानी से धोकर फेस वॉश कर लें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.