---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: सर्दियों में आपकी त्वचा में ड्रायनेस की समस्या होने लग जाती है। जिसकी वजह से स्किन डल और बेजान नजर आती है। ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद ही खास ब्यूटी उबटन (Ubtan For Glowing Skin) बनाने और इस्तेमाल का तरीका लेकर आए हैं। यह उबटन हल्दी, दही और बादाम का तेल जैसी नेचुरल चीजों की मदद से बनाया जाता है। इसके इस्तेमाल से आपको पिंपल्स, दाग धब्बों, स्किन ड्राइनेस और डार्क सर्कल जैसी कई स्किन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही आपको सर्दियों में जवां और खूबसूरत त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं सर्दियों में होममेड उबटन बनाने और लगाने की विधि-
उबटन बनाने की सामाग्री-
-एक छोटा चम्मच हल्दी
-3 केसर की कलियां
-गुलाब जल
-दही
-बेसन
-बादाम या नारियल का तेल
उबटन बनाने की विधि-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा चम्मच हल्दी, 3 केसर की कलियां, गुलाब जल और दही को डालकर अच्छे से मिला दें। फिर आप आखिर में इसमें बेसन और बादाम या नारियल का तेल डालकर मिला दें। इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक लगाकर रखें। फिर आप साधारण पानी से अपना पेस वॉश कर लें।
उबटन लगाने के फायदे-
यह फेस पर पिंपल्स और दाग धब्बों से त्वचा को छुटकारा दिलाने में सहयता करता है।
यह स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज करता है जिससे आपकी त्वचा सर्दियों में ड्राइनेस से बची रहती है।
दही त्वचा के लिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करती है जिससे आपके चेहरे में निखार आता है।
इसके उपयोग से फेस के काले धब्बे और डार्क सर्कल को दूर करके चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.