---- विज्ञापन ----
News24
पल्लवी झा, नई दिल्ली : देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और दिलेर सेनापति जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत पंच तत्व में विलीन हो गए।सनातन धर्म में कहा जाता है की विवाह की वेदी से चिता तक साथ होना बेहद सौभाय की बात होती है लेकिन उनकी बेटियों के लिए ये दुर्भाग्य से कम नहीं है .
दिल्ली के बरार स्क्वायर क्रीमेशन ग्राउंड में शुक्रवार को जनरल रावत और उनकी पत्नी की पार्थिव शरीर को एक ही चिता पर रख अंतिम विदाई दी गई। गुरुवार को जब पालम एयर बेस पर जनरल रावत उनकी पत्नी समेत तमाम योद्धाओं का शव पंहुचा तब से राजधानी समेत पूरा देश शोक में डूब गया . नम आँखों ने वहां भी श्रन्धांजलि दी जिसमे परिवार के साथ साथ प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे . उसके बाद शुक्रवार को 11 बजे से 1.30 बजे तक जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास पर रखा गया जहाँ आम जनता के साथ साथ कई वीआईपी लोगों ने श्रन्धांजलि दी जिसमे गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य. इनके अलावा कांग्रेस लीडर राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी पहुंचे.
जनरल रावत की अंतिम यात्रा भावुक कर देने वाली रही।तकरीबन 2 बजे उनका पार्थिव शरीर गन कैरिज में रखा गया और फिर वहां से बरार स्क्वायर के लिए अंतिम यात्रा शुरू हुई. इस यात्रा में मिलिट्री के कई प्रोटोकॉल फॉलो किये गए . जिसमे 12 ब्रिगेडियर विजिल ड्यूटी में साथ चलते रहे , 6 लेफ्टिनेंट जनरल नेशनल फ्लैग लेकर चले , कई डिफेन्स पर्सनेल एस्कॉर्ट करते हुए चले , डिफेन्स बैंड भी साथ साथ चलता रहा . इसके अलावा उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई और इस दौरान 800 मिलिट्री पर्सनल मौजूद रहे. देश के दलेर सेनापति की अंतिम यात्रा में भीड़ भी उमड़ी । पूरे रास्ते पर लोगों ने फूल बरसाए और शव वाहन के साथ-साथ तिरंगा लेकर दौड़े। नारे लगाते रहे- जनरल बिपिन रावत अमर रहें। अंतिम संस्कार के दौरान पूरा आर्मी कैंट भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा।
बेटियों ने नम आंखों से माता-पिता को विदा किया
बहरहाल जनरल रावत और मधुलिका रावत को मुखाग्नि उनकी दोनों बेटियों ने दिया. बेटियां कृतिका और तारिणी ने एकसाथ उन्हें मुखाग्नि दी।
ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बेटी ने दी मुखाग्नि
जनरल रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का आज दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया था. उनकी 17 साल की बेटी ने अंतिम विदाई देते हुआ कहा की पापा उसके बेस्ट फ्रेंड थे , उनकी याद उन्हें हमेशा आएगी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.