---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: अगर आप एक पिज्जा लवर हैं तो पिज्जे का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा। पिज्जा बच्चों की भी एक बहुत ही पसंदीदा डिश होती है। अगर आपका बच्चा रोटी खाने में नाक भौंह सकोड़ता है तो आप उसके लिए घर पर रुमाली रोटी की मदद से पिज्जा बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए रुमाली रोटी पिज्जा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह पिज्जा बेहद स्वादिष्ठ लगता है। साथ ही इससे आपकी सेहत को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इस पिज्जे की मदद से आपको पिज्जे का स्वाद भी मिल जाता है और पेट भी अच्छी तरह से भर जाता है। साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान होता है, तो चलिए जानते हैं रुमाली रोटी पिज्जा बनाने की रेसिपी-
रुमाली रोटी पिज्जा बनाने की सामग्री-
-रूमाली रोटियां 2
-चीज़ स्प्रेड 2 बड़े चम्मच
-प्याज 1 मध्यम कटा हुआ
-कॉर्न 4 बड़े चम्मच
-नमक आवश्यकता अनुसार
-चिल्ली फ्लेक्स 1 छोटा चम्मच
-मोजरेला 1/2 कप कद्दूकस किया हुआ
-पास्ता सॉस 2 बड़े चम्मच
-टमाटर 1 मध्यम कटा
-शिमला मिर्च 1 मध्यम कटी (हरी)
-अजवायन 1 छोटा चम्मच
-काली मिर्च 1/4 छोटा चम्मच
रुमाली रोटी पिज्जा बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में कटे हुए प्याज़, टमाटर और शिमला मिर्च डालें।
इसके बाद आप इसमें कॉर्न, नमक, काली मिर्च, ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स डालें।
फिर आपइन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक मिक्चर तैयार कर लें।
इसके बाद आप एक रोटी लेकर उस पर एक 1 बड़ा चम्मच पास्ता सॉस लगाएं।
फिर आप इसके ऊपर 1 टेबल स्पून चीज़ डालकर फैला कर फैला दें।
इसके बाद आप इस रोटी पर मसाले वाली आधी सब्जियां डाल दें।
फिर आप इसके ऊपर आधी मात्रा में मोजरेला चीज़ छिड़क दें।
इसके बाद आप इस रुमाली रोटी पिज्जा को ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस रखें। आप चाहें तो इसे तवे पर भी बेक कर सकते हैं।
फिर आप इसको करीब 8-10 मिनट के लिए बेक कर लें।
इसके बाद आप इसको ओवन से निकालें और स्लाइस में काटकर गर्मागर्म सर्व करें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.