धनबाद: बाजार में अपना रसूख बनाने, न खरीदने की इच्छा रखने वाले को भी अपना सामान खुशी-खुशी बेच देने की जादूगरी यदि आपमें हैं तो आप हैं एक बेहतर बिजनेसमैन। आपने बड़े-बड़े बिजनेस में तो एक से बढ़कर एक आइडिया देखा होता पर क्या इस सब्जीवाले का अंदाजे-बयां आपने देखा है।
अब ये चुलबुल पांडेय सब्जीवाले सोशल मीडिया में छा रहे हैं। एक ओर इनकी सब्जी की डिमांड बढ़ रही है वहीं ये तेजी से फेमस भी होते जा रहे हैं। वजह है इनकी क्रिएटिविटी। इनका ठेला जब इलाके में आता है तो...प्याज लो, ताजी हरी सब्जी ले लो की आवाज नहीं आती है। आवाज आती है म्यूजिक से लबरेज हरी सब्जी का बखान करते हुए हाईबिट्स पर बज रहे गाने की।
सुबह हो या दोपहर या हो चाहे शाम, पांडेय जी की सब्जी ने लोगों को दीवाना बनाना शुरू कर दिया है। ऊपर से इनका डांस तो पूरे माहौल में रंग जमा देता है। लोग इनके डांस और स्पेशली सब्जी पर तैयार किए गए गाने को सुनने में रह जाते हैं। न कोई जल्दी इनसे मोलभाव करता है और न ही कोई सब्जी में कमिययां निकालता नजर आता है।
लोगों को सब्जी के दाम पर मनोरंजन फ्री दे रहे पांडेय जी का असली नाम रितेश पांडेय है। ये धनबाद के हीरापुर के डीएस कॉलोनी में रहते हैं। तड़के वे चेहरे पर काला चश्मा चढ़ाकर ठेला लेकर निकल जाते हैं। मंडी से हरी सब्जियां खरीदकर वे गली-गली बेचने निकल जाते हैं।
सब्जी बेचने के दौरान जोरदार डांस भी करते हैं। ये सब देखकर लोगों की भीड़ ठेले की तरफ अट्रैक्ट होती है। पांडेय जी सब्जी बेचकर खाली ठेला लेकर पहुंचते हैं तब जाकर इनके परिवार को दो जून की रोटी के साथ बच्चों का पालन-पोषण कर पाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.