इटावा। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी तब भारी पड़ जाती है जब ट्रैफिक पुलिस के हाथों भारी-भरकम चालान काट दिया जाता है। ऐसा ही वाकया इटावा के एक एमए स्टूडेंट के साथ हुआ। वो कोचिंग पढ़कर आ रहा था। तभी पुलिस की नजर उसकी बाइक के नंबर प्लेट पर पड़ी और 5 हजार का चालान कट गया।
हरिहरपुरा गांव के निवासी दीपेंद्र यादव के पास पैसे नहीं थे कि इतना चालान पटा पाता। वो परेशान हो गया। फिर उसने एसएसपीआकाश तोमर को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। दीपेंद्र ने उनसे गुहार लगाते हुए कहा-'सर मैं दीपेंद्र यादव, शाम को मोटरसाइकिल से पढ़कर आ रहा था। तभी वाहन चेकिंग के दौरान मुझे रोका गया और नंबर प्लेट पर एक नंबर हट गया था जिस कारण मुझपर 5 हजार रुपए का दंड लगाया गया। सर, मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं।
्र
मैं एक विद्यार्थी हूं और इतने पैसे देने में असमर्थ हूं। घर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। कृपया मदद करें। आपको बहुत से लोगों की मदद करते सुना और देखा है।' इसपर आईपीएस आकाश तोमर ने दीपेंद्र को आश्वासन दिया। जांच के बाद उन्होंने दीपेंद्र का चालान कैंसिल करा दिया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी और दीपेंद्र के लिए बेस्ट विशेज भी कहा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.