गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अहमद अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से एक हत्या मामला में पेशी को लेकर यूपी लाने की कवायद तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी नोटिस की तामील कराने के लिए मोहम्मदाबाद कोतवाली से तीन पुलिसकर्मी रोपड़ के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्तार अंसारी, रोपड़ जेल प्रशासन और चंडीगढ़ में सचिव को नोटिस तामील कराएंगे।
मुख्तार अंसारी को लाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (11 जनवरी) को सुनवाई होनी है। इसमें जेल अधीक्षक रोपड़, मुख्तार अंसारी और पंजाब सरकार अपना पक्ष रखेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की अपील के बाद 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया था। इससे पहले भी अंसारी के खिलाफ कई वारंट जारी किए गए, लेकिन पंजाब पुलिस ने हर बार अंसारी की खराब सेहत का हवाला देकर उन्हें यूपी ले जाने की अनुमति नहीं दी।
दरअसल आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में सड़क के ठेके को लेकर हुई मजदूर की हत्या मामले में मुख्तार अंसारी और उसके साथियों पर गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंगस्टर कोर्ट में पेशी की नई तारीख 22 जनवरी है। माना जा रहा है कि इस तारीख पर भी अंसारी की पेशी की संभावना कम है।
अंसारी को वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के रोपण जेल में शिफ्ट किया गया था। दरअसल एक रंगदारी के छोटे से मामले में उन्हें यूपी के बांदा से रोपण ले जाया गया था। इसके बाद से कोर्ट के विचाराधीन मामले में गाजीपुर और आजमगढ़ की पुलिस कई बार रोपण गई, लेकिन हर बार जेल प्रशासन अंसारी के स्वास्थ्य का हवाला देकर टालता रहा।
अंसारी की पत्नी और रिश्तेदारों पर भी पुलिस की पैनी नजर : अंसारी की पत्नी अफसा पर प्रयागराज के सदर कोतवाली क्षेत्र में कुर्क जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का मामला दर्ज है। उनपर सरकारी धन के गबन का भी आरोप है। अंसारी के साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर भी मामला दर्ज है। पुलिस इनकी तलाश में है।
विधायक अलका राय का आरोप : बसपा विधायक अंसारी पर विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का भी आरोप है। कृष्णानंद राय की पत्नी और विधायक अलका राय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.