नई दिल्ली: साल 2020 अब खत्म होने को आया है, लोग अब इस साल के खत्म होने के साथ यह उम्मीद भी लगा रहे हैं कि अब मुसीबतें भी खत्म हो जाएंगी। 2020 की शुरुआत हर एक पर भारी पड़ी है। किसी ने कोरोना से संक्रमित अपनो को खोया है तो कोई महामारी की मार के कारण बेरोजगारी झेल रहा है। इस महामारी ने देशभर में हाहाकार मचा दिया है।
इसने प्रोफेशनल जिंदगी में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी को भी बदल कर रख दिया है। हमारे रहने और बोलने का तरीका खाना, उठना बैठना पूरी लाइफस्टाइल को बदल दिया है। कुछ बदलावों ने तो हमें सचेत कर दिया है और हमें टेक्नोलॉजी की तरह बढ़ावा दिया है। वहीं कुछ बदलावों ने काफी परेशानियां खड़ी कर दी हैं। तो क्या हैं वो बदलाव जो 2020 में हमारी जिंदगी में आए।
1- घर पर रहना
हम आकर्षण की तरफ इतने भागने लगे थे कि दो दिन भी घर पर बैठना गवारा नहीं था, लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद हमें अधिकतर समय घर पर ही रहना था। क्योंकि इससे कोरोना के खतरे से बचा जा सकता है।
2- वर्क फ्रॉम होम
काम हमारी जिंदगी का हिस्सा है, इससे हम परिवार चलाते हैं, पेट पालते हैं। हर रोज हम अपने निश्चित समय पर काम पर निकल जाया करते थे, लेकिन महामारी के कारण अधिकतर कंपनियों ने कर्मचारियों का वर्क फॉर्म होम कर दिया था। शुरुआत में तो सभी को अच्छा लगा क्योंकि घर परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिलने लगा था, लेकिन समय के साथ मानसिक और शरीरिक परेशानियां होनी शुरू हो गईं।
3- सिनेमाघरों का बंद होना
पहले अक्सर हम फैमिली और फ्रेंड्स के साथ छुट्टी वाले दिन मनोरंजन के लिए मूवी का प्लान कर लेते थे, लेकिन जब से कोरोना संक्रमण का कहर टूटा है। तब से सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। हालांकि अब नई गाइडलाइंस के मुताबिक सिनेमाघर खोल दिए गए हैं, लेकिन फिर भी कोरोना का ख़ौफ लोगों के दिल से नहीं निकला है।
4- हाथों को बार बार सैनेटाइज करना
कोरोना से पहले हम खाना खाने से पहले या वॉशरूम के बाद हाथ धोते थे, लेकिन अब हर 2 से 3 मिनट में सैनेटाइज करना हमारे जिंदगी का हिस्सा से बन गया है।
5- सोशल डिस्टेंसिंग
अक्सर हम दोस्तों के साथ मिलते हैं तो हाथ मिलाने के साथ गले भी मिल लिया करते थे। विदेशों में अधिकतर लोग यही करते थे, लेकीन कोरोना ने दूर-दूर तक नमस्कार को बढ़ावा दिया है।
6- मास्क है जरूरी
हम जैसे ही घर से बाहर निकलते हैं। डैशिंग कपड़े पहन घूमने निकल जाते हैं क्योंकि लोग देखेंगे, लेकिन अब अगर अपने मास्क नहीं लगाया तो जरूर आपको लोग टोकेंगे।
7- शादियों में कम लोगों का शामिल होना
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए शादी पार्टी में पहले 50 फिर 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी गई, लेकिन अब भी अगर ज्यादा लोग शामिल हुए तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
8- रेस्टोरेंट का कम खाना
पहले आए दिनों हम बाहर का खाना आर्डर करते थे, लेकिन अब कोरोना के चलते सुरक्षा को देखते हुए रेस्टोरेंट में जाना आना कम होता देखा गया है।
9- ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ोतरी मिली
सामाजिक दूरी को देखते हुए बाजारों में कम भीड़ देखी गई, अधिकतर लोग इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं।
10- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और UPI को दी प्राथमिकता
सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने नकद पैसा लेने की जगह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और UPI का ज्यादा इस्तेमाल किया। चाहें कोई छोटी चीज खरीदनी हो या बड़ी आज हर आम से खास इंसान डिजिटल पेमेंट करना पसंद कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.