st.stephens college cut off list 2020: देश की सबसे बड़ी युनिवर्सिटी में से एक दिल्ली युनिवर्सिटी में एडमिशन की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सेंट स्टीफन कॉलेज ने इस साल एडमिशन के लिये कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। सेंट स्टीफन कॉलेज ने यह कट-ऑफ लिस्ट बीए ऑनर्स समेत अन्य कोर्सेस के लिए जारी कर दी गई है। जिन भी छात्रों ने दिल्ली युनिवर्सिटी में एडमिशन के लिये आवेदन किया है वह सेंट स्टीफन कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या फिर दिल्ली युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
सेंट स्टीफन कॉलेज द्वारा जारी कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार इस साल सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कट-ऑफ बढ़ गया है। बीए ऑनर्स कोर्स के लिए इस साल कट-ऑफ 99.26 फीसदी है। पिछले साल यह कट-ऑफ 97.7 फीसदी था। वही बीए कोर्स के लिए एडमिशन के लिए कट-ऑफ इस साल 99 फीसदी रखा गया है वही पिछले साल यही कट- ऑफ 96.77 फीसदी था। इस साल कट-ऑफ में सबसे बड़ा बदलाव संस्कृत में देखने को मिला है। पिछले साल संस्कृत के लिए कट-ऑफ 65 फीसदी था वही इस साल वही कट-ऑफ 70 फीसदी हो गया है।
st.stephens college cut off list 2020: कट-ऑफ लिस्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद वहां पर एडमिशन सेक्शन में जाएं।
- उसके बाद वहां पर st.stephens college cut off list 2020 पर क्लिक करें।
- उसके बाद कट-ऑफ लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
st.stephens college cut off list 2020: कट- ऑफ लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि दिल्ली युनिवर्सिटी का हर कॉलेज अपने विभिन्न कोर्सेस में सिलेक्शन के लिए कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है। इस कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार की छात्रों का एडमिशन किया जाता है। कट-ऑफ लिस्ट में परसेंटेज छात्रों के टॉप चार सबजेक्ट के नंबरों के हिसाब से तय किया जाता है। इनमें यह चार सबजेक्ट कौन से होंगे इसका चयन विभिन्न कोर्सेस की जरुरतों के हिसाब से किया जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.