नई दिल्ली। करवा चौथ (Karwa chauth) पर हर महिला खूबसूरत लगना चाहती हैं। शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ हो या आठवां, ऐसे मौके पर हर महिलाएं उस दिन सुंदर लगने की चाह रखती हैं। करवा चौथ के मौके पर हर एक महिला दूसरी महिला से सुंदर दिखने की कोशिश करती हैं। अगर आप भी इस करवा चौथ नेचुरल ग्लो पाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाये है एक सीक्रेट मेकअप टिप (Secret Makeup Tips) जो आपको सुंदर बनाये।
बता दें कि ये मेकअप टिप्स आपको नेचुरल के साथ-साथ दुल्हन जैसा खूबसूरत भी बनाएगा। ये सीक्रेट मेकअप टिप्स (Makeup Tips for Karwa chauth) आपको इतना सुंदर बना देगा कि आपका पार्टनर आपको देखता ही रह जायेगा। तो आइये जानें ये सीक्रेट मेकअप टिप्स।
नेचुरल मेकअप (Natural makeup)
- आपको नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप मेकअप ब्लशर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आपको बिल्कुल नेचुरल ग्लो वाला लुक देता है। आप चाहें तो लिपस्टिक को भी ब्लशर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, आप लिपस्टिक को सीधे तरीके से ना लगा लें, इसको आप हाथ के सहारे से लगाए नहीं तो इसके फैलने का दर रहता है।
- आप मॉइस्चराइजर को स्पंज की मदद से माथे, गाल, और नाक पर धीरे से लगाए।
- आप पलकों पर गोल्डन कलर का आईशैडो लगाएं। इसे स्किन के रंग से मैच होने तक मिलाते रहें। आईशैडो को हाइलाइटर से और निखारे। फिर उसके बाद आईब्रो को अच्छे से भरें।
- होठों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप लिप लाइनर लिपस्टिक के रंग जैसा की करें। फिर उसके बाद लिपस्टिक लगाने के लिए अच्छे लिप ग्लॉस का प्रयोग करें ये काफी अच्छा लुक देता है।
- अगर आपने हल्का मेकअप रखा है तो आप उसपर भारी झुमके ही पहनें ये आपके लुक को बेहतरीन बनाता है। आप चाहें तो नोज रिंग भी पहन सकते हैं, और छोटा सा मांग टिका भी कैरी कर सकती हैं, ये आपको खूबसूरत बनाता है।
- आप इस करवाचौथ पर बालों का लुक पफ बनाएं या आप सेंट्रल पार्टीशन भी कर सकती हैं ये आपके हलके लुक को भी बेहद खूबसूरत बनाता है। आप इस करवाचौथ पर जरूर तरय करें ये सभी टिप्स।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.