---- विज्ञापन ----
News24
Vaishakh Purnima 2022: इन दिनों भगवान विष्णु का पसंदीदा महीना वैशाख चल रहा है। इस महीने में जगत के पालनहार भगवान नारायण की पूजा आधारना का विशेष महत्व है। वैसे तो पूर्णिमा हर महीने में आती है, लेकिन धर्म शास्त्र में वैशाख मास के पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) का खास महात्म्य है। इस दिन को काफी शुभ माना जाता है। ब्रह्मा जी ने वैशाख माह को सभी हिंदू महीनों में उत्तम कहा है।
वैशाख पूर्णिमा को सभी तिथियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। मान्यता के मुताबिक वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुध का जन्म हुआ था, इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। वैशाख पूर्णिमा के दिन इस साल का पहला चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है।
इस वैशाख मास की पूर्णिमा इस साल 16 मई दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु के भक्त अपने आराध्य की खास तरीके से पूजा अर्चना करते हैं। वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की भी पूजा आराधना की मान्यता है।
पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण के परम मित्र और सहपाठी सुदामा जब द्वारका में श्रीकृष्ण से मिलने आए तो भगवान ने उन्हें इस व्रत का महत्व बताया। इस व्रत के प्रभाव से ही सुदामा की दरिद्रता का नाश हो गया।
वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Vaishakh Purnima Shubh Muhurat)
वैशाख पूर्णिमा 15 मई को रात 12 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर 16 मई को रात 09 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।
वैशाख पूर्णिमा तिथि- मई 16 2022
वैशाख पूर्णिमा प्रारंभ तिथि- 15 मई 2022 को रात 12:45 बजे से
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 16 मई 2022 को सुबह 09:43 बजे
नोट- उदया तिथि के कारण वैशाख पूर्णिमा के सभी नियम, व्रत, पूजा 16 मई सोमवार को ही किए जाएंगे।
और पढ़िए - Somwar Ke Upay: सोमवार को करें ये उपाय, शिवजी की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी
वैशाख पूर्णिमा पूजा विधि (Vaishakh Purnima Puja Vidhi)
वैशाख पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में या घर पर पानी में 2 बूंद गंगा जल डालकर स्नान करें। घर के मंदिर को पूरी तरह साफ करें और गंगाजल छिड़कें। सभी देवी-देवताओं का आह्वान कर प्रणाम करें। भगवान विष्णु की तस्वीर, प्रतिमा पर हल्दी से अभिषेक करें तथा उन्हें तुलसी अर्पित करें। भगवान विष्णु की हर पूजा में तुलसी को जरूर शामिल करना चाहिए। भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा और आरती करें। पूजा के दौरान भगवान विष्णु को सात्विक चीजों का भोग लगाएं और खुद व्रत का संकल्प लें।
और पढ़िए - आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.